Bokaro Steel Plant: अधिकारियों से रूबरू हुए बीएसएल के DIC, दिया मंत्र

  • मानव संसाधन विकास केंद्र में “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज ने अच्छी पहल की है। बीएसएल अधिकारियों का निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन विकास केंद्र में “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के लगभग चालीस अधिकारियों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL NEWS: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, यहां सफल रहा कैपिटल रिपेयर

संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली। सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण नियंत्रण विभाग) नितेश रंजन ने “इस्पात उत्पादन में ग्रीन हाउस गैस (Green House Gas) और कार्बन फुटप्रिंट (Carbon Footprint) पर नियंत्रण” की थीम पर एक प्रस्तुतीकरण किया।

ये खबर भी पढ़ें : बोरिया गेट पर बीएसपी कार्मिकों की जान खतरे में, इधर-दोनों टाइम पानी की मांग

प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीएसएल में ग्रीन हॉउस गैस के उत्सर्जन में कमी के लिए अपनाए जा रहे उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की गई। अधिकारियों को इस्पात उद्योग से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं और चुनौतियों से भी अवगत कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें : जिंदल स्टील प्लांट में लंबी रेल पटरी बनते देख स्कूली बच्चे रोमांचित, देखा पावर प्लांट भी

निदेशक प्रभारी ने ग्रीन हॉउस गैस और प्रति टन इस्पात उत्पादन पर 2 टन से कम कार्बन उत्सर्जन के लिए सेल (SAIL) तथा बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की कटिबद्धता के बारे बताया तथा इस बात पर जोर दिया कि हम सभी लोगों को कार्य स्थल पर अपने कार्यों में मूल्यवर्धन करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के कर्मचारियों-अधिकारियों को गिफ्ट मिलना शुरू

परिचर्चा के दौरान इस लक्ष्य को हासिल करने तथा अन्य पहलुओं पर अधिकारियों ने कई सुझाव दिए। कार्यक्रम का समन्वय प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) प्रीति कुमारी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के कर्मचारियों-अधिकारियों को गिफ्ट मिलना शुरू