बोनस पर विवाद, उग्र आंदोलन और हड़ताल की तैयारी में BAKS

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। प्रोडक्शन रिलेटेड बोनस फॉर्मूला लागू नहीं करने पर बीएकेएस उग्र आंदोलन की रणनीति बना रही है। साथ ही हड़ताल करने की रूपरेखा तैयारी की जा रही है।

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के प्रमुख सक्रिय सदस्यों के साथ मजदूर मैदान सेक्टर-4 में बैठक आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ के हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरेंगे दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता

इस बैठक में सभी मौजूद सदस्यों ने SAIL मैनेजमेंट और NJCS लीडर्स के बोनस, वेज रीविजन, पदनाम और रात्रि पाली भत्ता के मामले में लिए गए फैसले की घोर निंदा की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ‘तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार मनाकर सीधे दुर्ग आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जानें पूरा शेड्यूल

सभी मौजूद मेंबर्स ने बोनस मामले में सभी बीएसएल कर्मियों को साथ लेकर सभी डिपार्टमेंट में बैठक करके अवेयरनेस फैलाने, फिर एक निर्धारित तिथि को उग्र मशाल जुलूस निकालने का फैसला किया गया हैं।

अगर उसके बाद भी सेल कॉर्पोरेट ऑफिस ने प्रोडक्शन से रिलेटेड फॉर्मूला नहीं बनाया तो यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाने का फैसला लिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : दुर्ग में स्टेट लेवल पर रेडक्रॉस मीट, इंडियन सोसाइटी के लिए बनेगी सब-कमेटी, जानें बहुत कुछ

यूनियन ने कहा कि कम्पनी प्रबंधन, मैनेजर हैं, मालिक नहीं है।

हम सेल कर्मचारी है। वर्कर हैं। किसी के नौकर नहीं है। हम किसी के गुलाम नहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट ने पीसीबी प्लांट में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किया

बीएकेएस के महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि SAIL में सेवारत सभी कर्मचारी इंडस्ट्रियल एम्प्लॉएमेंट एक्ट और औद्योगिक विवाद अधिनियम के अंतर्गत शासित होते हैं। अतः मैनेजमेंट में हमारी ऊतनी ही भागीदारी हैं, जितना चेयरमैन या फिर डायरेक्टर्स की हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Monkey Pox को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी, पढ़िए जानलेवा वायरस के बारे में