Suchnaji

दिव्यांग SAIL कर्मचारी ठीक से माउस पकड़ नहीं सकते, ऑनलाइन E-0 परीक्षा कैसे देंगे, टाउनशिप में चाहिए दोनों वक्त पानी

दिव्यांग SAIL कर्मचारी ठीक से माउस पकड़ नहीं सकते, ऑनलाइन E-0 परीक्षा कैसे देंगे, टाउनशिप में चाहिए दोनों वक्त पानी
  • गर्मी को देखते हुए भिलाई टाउनशिप में सुबह-शाम पानी आपूर्ति की मांग की गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी से अधिकारी बनने के लिए ई-जीरो परीक्षा 18 मार्च को है। ऑनलाइन परीक्षा में बैठने वाले कई दिव्यांग भी हैं, जो माउस को ठीक से पकड़ नहीं पाते हैं। ऐसे में, ये परीक्षा कैसे देंगे, यह बड़ा सवाल है। भिलाई स्टील प्लांट के टाइम आफिस में कार्यरत टिकरिया ने भी अधिकारी बनने के लिए आवेदन किया है। इनका हाथ फाउंड्री शॉप हादसे में कुचल गया था। इसके बाद इन्हें फाउंड्री शॉप से टाइम आफिस में लाया गया। इसी तरह कई अन्य कर्मचारी हैं, जो दिव्यांगता की वजह से परेशान हो रहे हैं। माउस नहीं पकड़ सकते। किसी तरह काम चलाते हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों जागते रहो, बकाया एरियर, नाइट एलाउंस और भी लेना है बहुत कुछ

स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक में यह मुद्दा छाया। ई-जीरो एग्जाम में दिव्यांग कर्मियों के सहयोग के लिए एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की मांग की है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस. रवि ने कहा कि बहुत से विकलांग कर्मचारी ऐसे हैं, जो कंप्यूटर ठीक से चला नहीं सकते हैं, जिसके कारण उन्हें ई जीरो परीक्षा में तकलीफ होगी। एग्जाम में बैठने वाले ऐसे कर्मचारियों के लिए शासन के नियमानुसार प्रबंधन उन्हें एक एस्कॉर्ट (सहायक) उपलब्ध कराए।

ये खबर भी पढ़ें: इंडियन ऑयल के चोपड़ा पेट्रोल पंप पर 7 करोड़ बकाया, SAIL BSP ने किया सील

पानी का किल्लत न होने दें, कूलर का इंतजाम करें

गर्मी को देखते हुए भिलाई टाउनशिप में सुबह-शाम पानी आपूर्ति की मांग की गई है। संयंत्र में कार्य स्थल एवं रेस्ट रूम में कूलर लगाने, ठेका श्रमिकों को आने-जाने के लिए कम से कम दो गेट का परमिशन देने एवं उनके गेट पास की क्वालिटी में सुधार करने की मांग की गई।

कार्यकारिणी की बैठक में उपमहासचिव विपिन बिहारी मिश्रा ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। घरों में पानी की खपत बढ़ गई है। इसे देखते हुए जल्द से जल्द दोनों समय टाउनशिप में पानी की सप्लाई शुरू की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कर्मचारी कर्म और अधिकारी बने पाली शिरोमणि

कई विभागों में कूलर की समस्या

ताम्रध्वज सिन्हा ने कहा कि गर्मी शुरू हो गई है। लेकिन अभी भी कई विभागों में कूलर की समस्या बनी हुई है। रेस्ट रूम में भी कूलर नहीं है। इतने विषम परिस्थिति में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए कूलर की व्यवस्था अति आवश्यक है। उन्होंने ठेका श्रमिकों के गेट पास की क्वालिटी में सुधार करने की मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में दिया जाने वाला गेट पास बहुत पतले कागज का होता है, जो फट जाता है। इससे ठेका श्रमिक परेशान रहते हैं।

उपमहासचिव पीके विश्वास ने कहा कि ठेका श्रमिकों को एक ही गेट से आने का परमिशन होता है। उन्हें संयंत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य पर भेजा जाता है। इसे देखते हुए उन्हें आने जाने के लिए कम से कम दोनों गेट का परमिशन दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें:  RSP के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 40 फीट ऊंचा रैपलिंग टॉवर, ऑस्ट्रेलियन चाल के लकड़ी तख्ते, रेंगने की सुरंग, बंदरनुमा कूदने की रस्सी का इंतजाम

महासचिव वंश बहादुर सिंह बोले…

महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि गर्मी मे दोनों समय पानी की सप्लाई बहुत जरूरी है। प्रबंधन से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द दोनों समय पानी दिया जाए। साथ ही प्लांट मे कूलर की व्यवस्था करने की भी मांग उच्च प्रबंधन से की जाएगी। उन्होंने विकलांग कर्मचारियों के लिए एस्कॉर्ट की सुविधा के लिए प्रबंधन से चर्चा कर एस्कॉर्ट सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। महासचिव ने कहा कि ठेका श्रमिकों के दोनों मुद्दे पर प्रबंधन से चर्चा कर इसका समाधान निकाला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant में हर शाम जाम का झाम, HMS ने दिखाया प्रबंधन को रास्ता

बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, एसके बघेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, एस रवि, सच्चिदानंद पांडे, राजाराम पांडे, गिरिराज देशमुख, मदनलाल सिन्हा, उमापति मिश्रा, अतिरिक्त महासचिव शेखर शर्मा, उप महासचिव बिपिन बिहारी मिश्रा, पीके विश्वास, जयंत बरांठे, शिव शंकर सिंह, सीपी वर्मा, जीआर सुमन, रेशम राठौर, राजकुमार, ज्ञानेंद्र पांडेय, जीके अग्रवाल, रमन मूर्ति, गुरुदेव साहू सहित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।