- रेल परिवार से रायपुर मंडल के 31 सदस्य सेवानिवृत्त हुए।
- सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कुल राशि 12,44,69,260 का भुगतान किया गया।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल (South East Central Railway, Raipur Division) के विभिन्न विभागों में कार्यरत रेल परिवार के 31 सदस्य (23 सामान्य एवं 08 असामान्य) मई 2024 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत हुए।
इस समारोह में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी (सुशील कुमार लकड़ा), सहायक मंडल वित्त प्रबंधक (विजय कुमार शर्मा), सेवानिवृत्त कर्मी एवं उनके परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा बंदोबस्त अनुभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 31 रेलकर्मियों में यांत्रिकी विभाग से 04, विद्युत विभाग से 04, इंजीनियरिंग विभाग से 07, परिचालन विभाग से 08, चिकित्सा विभाग 01, संकेत एवं दूरसंचार विभाग 01, कार्मिक विभाग से 01, सुरक्षा विभाग 01 एवं वाणिज्य विभाग से 04 कर्मचारी शामिल है।
रेलवे इंस्टीट्यूट (खारुन रेल विहार) (Railway Institute (Kharun Rail Vihar)) में आयोजित समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई। इस अवसर पर सहायक मंडल वित्त प्रबंधक द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का समस्त भुगतान प्रमाण-पत्र दिया गया। ई-पेमेंट के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कुल राशि 12,44,69,260 का भुगतान किया गया। पेंशन भुगतान आदेश, सेवानिवृत्त कर्मचारी का पहचान पत्र एवं कर्मचारियों एवं आश्रितों का पास कार्ड, सेवा मेडल आदि 31/05/2024 को प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक शुरू होने से पहले Durgapur Alloy Steel Plant के कर्मचारी उतरे सड़क पर
सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सहायक मंडल वित्त प्रबंधक (Assistant Divisional Personnel Officer & Assistant Divisional Finance Manager) ने सभी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा के दौरान अपने दायित्यो का निर्वहन अच्छे से करने पर बधाई दी तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त जीवन को अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही, साथ ही सेवानिवृत्ति के दौरान मिली राशि को सही जगह निवेश करने की सलाह दी| अंत में उन्होंने सभी को सेवानिवृति के पश्चात सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनायें दी।
ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPF Accumulations पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी