- ओए-बीएसपी द्वारा जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से रिटायर होने वाले अधिकारियों का सम्मान होने जा रहा है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 26 जुलाई को शाम 7 बजे प्रगति भवन सिविक सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL वेज रिवीजन पर कानूनी लड़ाई, कैट दिल्ली में प्रबंधन 4 सितंबर को देगा लिखित जवाब
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 131 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसमें से जनवरी से जून तक के कुल 68 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है।
इस माह मेडिकल से 3 डॉक्टर सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिनमें डॉ. प्रमोद बिनायके, डॉ. चंद्रशेखर कुरूप एवं डॉ. त्रिनाथ दास जैसे अनुभवी डॉक्टर के सेवानिवृत्त होने से मेडिकल विभाग (Medical Department) को उनकी कमी महसूस होगी। इस माह कुल 19 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में निम्न अधिकारी शामिल हैं। डॉ. प्रमोद बिनायके, सीएमओ (मेडिकल), शैलेन्द्र कुमार क्षत्री, जीएम (एसीडब्ल्यूई), सुजाता भगत, जीएम. (टीएसडी), एन. रमेश कुमार, जीएम (एसएमएस 2), डॉ. चंद्रशेखर कुरूप, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), डॉ. त्रिनाथ दास, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), पार्थ प्रतीम राय, एजीएम (टीएसडी), धर्मेन्द्र कुमार पटेल, एजीएम (एमडब्ल्यूआरएम), कृष्ण चंद्र जायसवाल, एजीएम (सीएचएम.3), पार्थ राहा, एजीएम (मार्स), उमेश गोडियाल, एजीएम (ईएमडी), रंजीत कुमार दास, एजीएम (बीएफ-8), दिनेश कुमार वर्मा, सीनियर मैनेजर (टीएसडी), रामेश्वर प्रसाद दुबे, सीनियर मैनेजर (एसएमएस 2), वी. रामा राव, सीनियर मैनेजर (पर्सनल), कृपाराम चौधरी, सीनियर मैनेजर (आरसीएल), प्रातुल दास, सीनियर मैनेजर (एमडब्ल्यूआरएम), सुनील कुमार खोसला, मैनेजर (आरएसएम), बलराम सिंह परतेटी, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस 2)। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 6 अगस्त तक करें आवेदन, 12वीं पास महिलाओं को मौका