डायरेक्ट पर्सनल केके सिंह ने सेल चेयरमेन से चर्चा कर शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड सेल के कर्मचारियों के एरियर की मांग को लेकर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने सोमवार को सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एरियर सेल कर्मचारियों का अधिकार है, उसको हम छोड़ेंगे नहीं। जल्द से जल्द की एनजेसीएस मीटिंग बुलाइये और इसका समाधान कीजिए। बैठक के दौरान एनजेसीएस मेंबर वंश बहादुर सिंह ,बीएन चौबे एवं हरजीत सिंह भी उपस्थित थे।
एनजेसीएस मेंबर भिलाई से वंश बहादुर सिंह, बोकारो से बीएन चौबे, बर्नपुर से शामिल हरजीत सिंह ने नई दिल्ली में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीव रेड्डी से मुलाकात कर वेज रिवीजन अभी तक फाइनल नहीं होने को लेकर सेल कर्मचारियों के आक्रोश से अवगत कराया। उन्होंने डॉ जी संजीव रेड्डी से कहा कि आप तुरंत सेल प्रबंधन से बात कीजिए, वरना यूनिट में बहुत ही विषम परिस्थिति निर्मित हो सकती है।
20 जुलाई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद 21 जुलाई सोमवार को डॉ. जी संजीवा रेड्डी सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह से मुलाकात किए। उन्होंने लंबे समय से एनजेसीएस की मीटिंग नहीं बुलाने पर नाराजी व्यक्त की। कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों का एरियर दिया जाए।
डायरेक्ट पर्सनल केके सिंह ने कहा कि एरियर पर मिनिस्ट्री का अप्रूवल नहीं हो पाया है। डॉ जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि एरियर के मामले पर सेल प्रबंधन का रवैया टालमटोल भरा दिख रहा है। लेकिन एरियर सेल कर्मचारियों का अधिकार है। इसे हम छोड़ेंगे नहीं, हम इसे लेकर रहेंगे।
इसके लिए आपको रास्ता निकालना है। आपको जहां जहां बात करना है, बात कीजिएञ लेकिन जल्द से जल्द एरियर सहित अन्य मुद्दों का समाधान कीजिए। डायरेक्ट पर्सनल केके सिंह ने सेल चेयरमेन से चर्चा कर शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया।