- परियोजना को संरचना निरीक्षण जियोडेटिक सर्वेक्षण (SIGS) विभाग के अंतर्गत मेसर्स हंटेक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर है। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में छत संरचनाओं के निरीक्षण के लिए 24 जून को ड्रोन सर्वेक्षण का शुभारंभ किया गया।
एसएमएस-न्यू विभाग में राजीव धवन-मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी एवं अतिरिक्त प्रभार एसएमएस-न्यू) तथा शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) की उपस्थिति में संरचना निरीक्षण जियोडेटिक सर्वेक्षण (SIGS) विभाग (Structure Inspection Geodetic Survey (SIGS) Department) द्वारा शुरू किया गया। इस मौके पर टीएस रंजन, आरके पात्रो, पीके स्वैन, पी मिंज, जे इमाम, और रितुराज सिंह उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : ESIC NEWS: कर्मचारी राज्य बीमा योजना से बड़ी खबर, रिपोर्ट सार्वजनिक
उन्नत ड्रोन सर्वेक्षण (Drone Survey) पहल का उद्देश्य उच्च-रिज़ॉल्यूशन इमेजरी और वास्तविक समय डेटा प्रदान कर बोकारो स्टील प्लांट में छत संरचनाओं की निरीक्षण दक्षता को बढ़ाना है, जिससे संरचनात्मक मुद्दों की त्वरित पहचान हो सके। ड्रोन के प्रयोग से मैन्युअल निरीक्षण की आवश्यकता में काफी कमी आती है तथा इसे सुरक्षित तरीके से संपादित करने में मदद मिलती है।
इस परियोजना को संरचना निरीक्षण जियोडेटिक सर्वेक्षण (SIGS) विभाग (Structure Inspection Geodetic Survey (SIGS) Department) के अंतर्गत मेसर्स हंटेक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।