BSP नगर सेवाएं विभाग की मेहरबानी से कर्मचारी का घर बना जलाशय, कलप रहा परिवार, देखिए वीडियो

Due to the kindness of BSP, the employee's house became a reservoir, the family is in despair, watch the video
  • सेक्टर 4 सड़क 27 क्वाटर 4,A में पानी घर में घुस जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के कर्मचारी भारी तनाव में है। बरसात के मौसम में घरों की छत से पानी टपक रहा है और घरों में पानी घुस रहा। लगातार शिकायत के बाद भी मेंटेनेंस कार्य न होने से अब हालात बद से बदत हो गए हैं। कर्मचारी का घर जलाशय का रूप लेता जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

सीटू को प्राप्त सूचना के आधार पर 8 अप्रैल को नगर प्रशासन सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक को बताया गया था कि बीएसपी कर्मचारी मनोज के सेक्टर 4 सड़क 27 क्वाटर 4A में पानी घर में घुस जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर से पानी घर में घुस रहा है। फिर पूरा परिवार पानी निकालने की कवायद में जुट जाता है। उन्होंने सेक्टर 4 सिविल विभाग द्वारा सर्वे भी करवा लिए थे, लेकिन इसके बावजूद आज तक कोई काम नहीं हुआ। शिकायत C104830/C125137/C1321118 की रिपोर्ट भी सार्वजनिक की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

Shramik Day

सीटू नेताओं का कहना है कि यह कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जाता है। कर्मचारी ऐसे आवासों में रहने को मजबूर हैं। समझ नहीं आ रहा है कि काम की प्रगति कहा से रूक रही है।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी मेहनत कर कम्पनी को आगामी लक्ष्य को हासिल करने पूरी ताकत लगा रहे हैं। लेकिन उसका परिवार जिन आवासों में निवास कर रहा है, उसके मरम्मत कार्य में तीन महीने का विलंब बहुत ही अनुचित है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

नगर प्रशासन सेवाएं विभाग बड़ी-बड़ी चुनौतियों का हल आनन-फानन में निकाल लेता है। चाहे वो पानी टंकी गिर जाने पर टाउनशिप में पानी सप्लाई का मामला हो या सड़क को बिना खोदे अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालने का मामला हो। लेकिन कर्मचारियों के आवास में सीपेज मरम्मत और अन्य कार्यों को लटकाने में कौन जिम्मेदार होते हैं, यह समझ से परे है।
तीन साल से नगर प्रशासन सेवाएं (सिविल विभाग) विभाग से सम्पर्क किया जा रहा था। लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार ही नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़