Suchnaji

श्रम विभाग की लापरवाही से राजमिस्त्री, मजदूर, रेजा, कुली सरकारी योजनाओं से वंचित

श्रम विभाग की लापरवाही से राजमिस्त्री, मजदूर, रेजा, कुली सरकारी योजनाओं से वंचित

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग जिला में भवन निर्माण श्रमिकों का पंजीयन करना और पंजीकृत श्रमिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने में श्रम विभाग विफल रहा है। यह आरोप राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के जिला अध्यक्ष कमल राय ने लगाया है।

AD DESCRIPTION

उन्होंने श्रम विभाग की लापरवाही पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मरोदा में जहां हजारों की संख्या में रोज दिहाड़ी निर्माण श्रमिक रोजगार के तलाश में एकत्रित होते है। वहां पर अधिकतर श्रमिकों का भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल में पंजीयन नहीं हुआ है और जिनका पंजीयन हो गया है, उनमें से किसी को भी किसी भी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है।

योजना लागू करने में कम एवं प्रचार में ज्यादा ध्यान देती है सरकारे

यूनियन नेता सुख नंदन नंदी ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद पिछले 15 वर्षों से निर्माण मजदूरों ने इन अधिकारों को हासिल किया है, लेकिन सरकार ने भवन निर्माण व सन्निर्माण कर्मकार मंडल का फंड का उपयोग सिर्फ अपनी प्रचार कर राजनैतिक लाभ लेने के लिए कर रही है। जबकि उक्त फंड का उपयोग पंजीकृत मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं पर करना है।

मजदूर नेता ने कहा कि जिस मरोदा में हजारों की संख्या में मजदूर जिनमे महिला श्रमिक भी शामिल है, जो 12 माह एकत्रित होते है। उन मजदूरों के लिए कोई शेड, शौचालय या पीने का पानी जैसे न्यूनतम मानवीय सुविधाएं भी हासिल नहीं है। इस संबंध में मजदूरों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन रिसाली नगर निगम के महापौर को सौंपने का निर्णय लिया गया है।

शिविर लगाकर मजदूरों का करें पंजीयन

कमल राय ने श्रम विभाग से मांग किया है कि मरौदा में शिविर लगाकर मजदूरों का पंजीयन किया जाए। आनलाइन आवेदन के बदले आफलाइन आवेदन स्वीकार कर मजदूरों के पंजीयन का काम किया जाए।

इस संबंध में यूनियन द्वारा पूरे जिला में जनजागरण अभियान संचालित की जा रही है। इस तारतम्य में मरौदा में मजदूरों के बीच परचा वितरण और चर्चाएं की गई। इस अभियान में कमल राय के अलावा मजदूर नेता डीवीएस रेड्डी, अशोक खातरकर व सुखरंजन नंदी शामिल थे।