- 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का सलेमपुर एवं 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस का काली सिंध रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दुर्ग से नेपाल बॉर्डर नौतनवा जाने वाली ट्रेन का एक और ठहराव हो गया है। 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का सलेमपुर और 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस का काली सिंध रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा होगी।
रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा रेल यात्रियों (Train Passenger) की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का सलेमपुर एवं 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाडा-इंदौर एक्सप्रेस का काली सिंध रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दिया जा रहा है।
11 अक्टूबर से दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का सलेमपुर रेलवे स्टेशन में 17.08 बजे पहुंचकर 17.10 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में 13 अक्टूबर से नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का सलेमपुर रेलवे स्टेशन में 15.12 बजे पहुचकर 15.14 बजे रवाना होगी।
इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस (Indore-Seoni Express) का काली सिंध रेलवे स्टेशन (Kali Sindh Railway Station) में 15.17 बजे पहुंचकर 15.18 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाडा-इंदौर एक्सप्रेस का काली सिंध रेलवे स्टेशन में 10.17 बजे पहुंचकर 10.18 बजे रवाना होगी।