दुर्ग-नौतनवा का सलेमपुर और इंदौर-छिंदवाड़ा का काली सिंध स्टेशन पर ठहरावा

  • 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का सलेमपुर एवं 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस का काली सिंध रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दुर्ग से नेपाल बॉर्डर नौतनवा जाने वाली ट्रेन का एक और ठहराव हो गया है। 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का सलेमपुर और 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस का काली सिंध रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा होगी।

ये खबर भी पढ़ें : BJP प्रत्याशी की कुंडली: गजेंद्र के नेतृत्व में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, तो 20 साल से जमीनी स्तर पर एक्टिव हैं ललित चंद्राकर

रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा रेल यात्रियों (Train Passenger) की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का सलेमपुर एवं 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाडा-इंदौर एक्सप्रेस का काली सिंध रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दिया जा रहा है।

 ये खबर भी पढ़ें : बोनस ताजा खबर 2023: Coal India में 12 साल में बढ़ा 5 गुणा और SAIL में ढाई गुणा भी नहीं बढ़ सका  Bonus, 8 साल पीछे

11 अक्टूबर से दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का सलेमपुर रेलवे स्टेशन में 17.08 बजे पहुंचकर 17.10 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में 13 अक्टूबर से नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का सलेमपुर रेलवे स्टेशन में 15.12 बजे पहुचकर 15.14 बजे रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : BJP प्रत्याशी कुंडली: अटल जी के लिए खून की गंगा बहाई थी प्रेम प्रकाश पांडेय ने, पढ़िए BSP की नौकरी और सियासी सफर

इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस (Indore-Seoni Express) का काली सिंध रेलवे स्टेशन (Kali Sindh Railway Station) में 15.17 बजे पहुंचकर 15.18 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाडा-इंदौर एक्सप्रेस का काली सिंध रेलवे स्टेशन में 10.17 बजे पहुंचकर 10.18 बजे रवाना होगी।

 ये खबर भी पढ़ें : International Day Of The Girl Child 2023: छत्तीसगढ़ में नोनी जोहार पर जुट रहीं फिल्मी हस्तियां, पढ़िए पूरा शेड्यूल