Suchnaji

Durg News : इस विभाग की भर्ती में स्क्रूटनी के बाद मिल रहा दावा और आपत्ति का मौका, पढ़ें डिटेल

Durg News : इस विभाग की भर्ती में स्क्रूटनी के बाद मिल रहा दावा और आपत्ति का मौका, पढ़ें डिटेल

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी (Integrated Child Development Project Durg Urban) के द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी (Integrated Child Development Project Durg Urban) द्वारा बीते दिनों रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। बीते 23 जुलाई 2024 से छह अगस्त 2024 तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दो खाली पोस्ट पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: महापर्व छठ में UP-बिहार जाने वालों के लिए नो-टेंशन, चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कंफर्म टिकट

एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी (Integrated Child Development Project Durg Urban) से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों की छटनी कर तय मापदंड के आधार पर अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी एवं दुर्ग नगर पालिक निगम के ऑफिस कैंपस में चिपका दिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: गुजरात से ओडिशा के बीच स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी फैसिलिटी

उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरीयता, प्राथमिकता से रिलेटेड किसी भी आवेदिका को दावा या आपत्ति हो तो अपना पक्ष रखकर आपत्ति दर्ज करा सकते है। दावा, आपत्ति हो तो चार सितंबर 2024 से लेकर 13 सितंबर 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी में ऑफिशियली टाइम में दावा या आपत्ति पेश कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: तीज मिलन में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा, डांस, सिंगिंग और अलग-अलग इवेंट में लिया हिस्सा

अधिकारियों ने बताया कि इस डेट के बाद मिले दावे या फिर आपत्ति पर किसी भी तरह से विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए दावा या आपत्ति दर्ज कराने वाले लोग निर्धारित समय अवधि का पूरा ध्यान रखें, अन्यथा दावा, आपत्ति मान्य नहीं रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117