दुर्ग पटवारी इंद्रा मनोचा सस्पेंड

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। पटवारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने पटवारी को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है। हल्का नंबर 50 तहसील दुर्ग इन्द्रा मनोचा को उनके विरूद्ध विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा पटवारी पद से बर्खास्त किया गया है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कलेक्टर ने संविधान के अनुच्छेद 311 (2) के अनुसार इन्द्रा मनोचा को सुनवाई तथा लिखित अभिकथन अवसर प्रदान किया था। इन्द्रा मनोचा द्वारा लिखित अभिकथन पर कलेक्टर द्वारा विधिवत विचार किया गया। विचारोपरांत आरोप की गंभीरता को देखते हुए इन्द्रा मनोचा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के तहत शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

AD DESCRIPTION

बता दें कि पिछले दिनों भिलाई के भी एक पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया था। कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया था। जिला प्रशासन लगातार शिकायतों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है। इससे विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। नई कार्रवाई के बाद पटवारियों में दहशत का माहौल है। पटवारियों की कार्य संस्कृति को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!