Suchnaji

Durgapur Steel Plant: रेलवे लाइन पर कर्मचारी की तड़प कर मौत, ये था कारण, हुआ पोस्टमार्टम

Durgapur Steel Plant: रेलवे लाइन पर कर्मचारी की तड़प कर मौत, ये था कारण, हुआ पोस्टमार्टम

दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों के मुताबिक अमित चटर्जी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थे।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट के एक वरिष्ठ कर्मचारी की मौत हो गई है। कार्यस्थल पर हादसे में कर्मचारी की जान चली गई है। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन करने वाले दुर्गापुर स्टील प्लांट के आरएमएचपी ऑपरेशन के कर्मचारी अमित चटर्जी का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों के मुताबिक अमित चटर्जी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थे। ड्यूटी समाप्त होने वाली थी, तभी जानकारी मिली कि वैगन ट्रिप्लर लॉक हो गया है। भोर में करीब सवा 5 बजे वह लॉक खोलने के लिए गए। लॉक खोलने के बाद ही दूसरा खाली वैगन रोलिंग करते हुए आया और उनको अपनी चपेट में ले लिया।

AD DESCRIPTION

पीठ और आगे के हिस्से में चोट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़े। खून से लहूलुहान हो गए। तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही साथी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंसस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीन नंबर ट्रिप्लर में ड्यूटी कर रहे थे। 56 वर्षीय अमित चटर्जी विधाननगर दुर्गापुर के मूल निवासी थे। मृतक कर्मचारी को एक बेटा है, जो बी-टेक की पढ़ाई कर रहा है। अमित के माता-पिता और पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पोस्टमार्टम के बाद वीरभानपुर में अंतिम संस्कार किया गया है।

अंतिम संस्कार के दौरान दुर्गापुर स्टील प्लांट के अधिकारी, विभागीय साथी, कर्मचारी यूनियन के नेता और पड़ोसी मौजूद रहे। परिवार पर आई आफत को देखते हुए उच्च प्रबंधन ने भी आश्रित को नौकरी व मुआवजा आदि को लेकर कवायद तेज कर दी है। वहीं, यूनियन नेता भी पोस्टमार्टम हाउस से लेकर अंतिम संस्कार तक डटे रहे।