Suchnaji

Durgapur Steel Plant: चोर की फंसी गर्दन, 8 घंटे तक चिल्लाता रहा बचाव-बचाव

Durgapur Steel Plant: चोर की फंसी गर्दन, 8 घंटे तक चिल्लाता रहा बचाव-बचाव
  • सीआइएसएफ ने चोर को पहले प्लांट मेडिकल पहुंचाया। उपचार कराने के बाद पुलिस को सुपुर्द किया।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तस्वीर ऐसी की विचलित कर दे। एक चोर की गर्दन करीब 8 घंटे तक प्लांट के अंदर दरवाजे में फंसी रही।

AD DESCRIPTION

मंगलवार सुबह जब ड्यूटी पर कर्मचारी पहुंचे तो वह एक व्यक्ति को स्टोर के गेट पर लटका देख चीख उठे। दहशत का माहौल हो गया। करीब जाकर देखा तो व्यक्ति जिंदा था और वह जान बचाने के लिए गुहार लगाता रहा। कर्मचारियों को मंजर से पूरी कहानी स्पष्ट हो गई कि यह चोर है। चोरी की नीयत से अंदर घुसा, लेकिन बाहर निकलते समय उसकी गर्दन फंस गई।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL के Steel Plant धधक रहे ठेका मजदूरों के गुस्से से, हक-अधिकार के लिए किसी दिन फूटेगा गुस्सा

सीआइएसएफ को सूचना दी गई। किसी तरह व्यक्ति को नीचे उतारा गया। चोर का प्लांट मेडिकल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। Suchnaji.com को कर्मचारियों ने बताया कि डीएसपी के सीएचआरडी (एक्सटर्नल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) के स्टोर में रात करीब 2 बजे एक चोर घुसा था। स्टोर का गेट लोहे की जाली का होने की वजह से वह ऊपरी हिस्सा किसी तरह अंदर की तरफ धकेलकर भीतर तो घुस गया। लेकिन बाहर निकलते समय उसका नियंत्रण नहीं बन पाया।

गर्दन बाहर नहीं निकल सकी और वह स्लिप कर गया। किसी तरह शरीर का भार जाली के सहारे टिकाया। रातभर चीखता रहा, कोशिश करता रहा, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका। सुबह जनरल शिफ्ट के कर्मचारी स्टोर में दाखिल हुए तो वहां का मंजर देख दंग रह गए।

ये खबर भी पढ़ें:CIL NEWS: छत्तीसगढ़ से अधिक है महाराष्ट्र का जमीन रेट, फिर भी किसानों को कम दाम दे रहा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, HMS ने CM एकनाथ शिंदे तक उठाई आवाज

बता दें कि नेशनल हाइवे पर प्लांट है। एक तरफ दिल्ली-कोलकाता मार्ग है तो दूसरी तरफ प्लांट है। इसका फायदा चोर अक्सर उठाते हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पकड़े गए चोर का नाम अलताब बताया जा रहा है। वह डीएसपी मेन गेट डीजीपी 3 राजानगर का रहने वाला है। सुबह 10 बजे सीआईएसएफ ने रेस्क्यू कर प्लांट मेडिकल पहुंचाया।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL के डिप्लोमा इंजीनियर कर सकेंगे रेगुलर BE, B.Tech, BSP ने इन शर्तों के साथ जारी किया सर्कुलर, रावतपुरा यूनिवर्सिटी ने खोले द्वार

इस पूरे मामले पर दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने सुरक्षा एजेंसी सीआइएसएफ पर गंभीर आरोप लगाया है। कर्मचारियों का कहना है कि चोर की गर्दन फंसने की वजह से वह पकड़ा गया। अन्यथा किसी को भनक तक नहीं लगती और स्टोर का सामान पार हो जाता। प्लांट के अंदर चोर घुस रहे हैं और सीआइएसएफ पकड़ नहीं पा रही है। बता दें कि पिछले दिनों भिलाई स्टील प्लांट के एक स्टोर की दीवार को तोड़कर चोर अंदर घुस चुके हैं। इस तरह की वारदात बीएसपी में भी अक्सर हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें:Education News: छत्तीसगढ़ के 36 ITI को 1188.36 करोड़ की सौगात, TATA से एमओयू साइन, 6 नए ट्रेड व 23 शॉर्ट टर्म कोर्स से जुड़ेंगे युवा