दुर्ग के नए संभाग आयुक्त जेपी पाठक ने संभाली कुर्सी, कलेक्टर ने दी एक-एक जानकारी

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2007  बैच के अधिकारी जेपी पाठक जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर रह चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग संभाग (Durg Division) के नव पदस्थ सम्भाग आयुक्त जेपी पाठक (Commissioner JP Pathak) ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय दुर्ग में कार्यभार ग्रहण किया। जेपी पाठक दुर्ग संभाग के दसवें संभागआयुक्त होंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2007  बैच (2007 Batch) के अधिकारी जेपी पाठक (Jp Pathak) जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर रह चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन का एरियर कर्मचारी को 17 लाख, अधिकारी को 20 लाख से ऊपर

वे राज्य शासन के आवास एवं पर्यावरण, आबकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों के सचिव पद को सुषोभित कर चुके हैं। सम्भाग आयुक्त श्री पाठक के दुर्ग पहुंचने पर उपायुक्त (राजस्व) अवध राम टंडन और उपायुक्त (विकास) अजय मिश्रा तथा अन्य अधिकारीयों/कर्मचारियों ने पुश्प गुच्छ भेंट कर सम्भागआयुक्त का आत्मियता पूर्वक स्वागत किए।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एनएमडीसी कर्मचारियों को इस बार 18300 रुपए कम मिलेगा बोनस, बनारस में समझौता

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात संभाग आयुक्त ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। और कर्मचारियों से कार्यों के संबंध में उनसे चर्चा की। नव पदस्थ संभाग आयुक्त से कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान संभाग आयुक्त को कलेक्टर मीणा ने जिले की गतिविधियों से अवगत कराया।

ये खबर भी पढ़ें : हुडको में खिलाड़ियों को क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, पुलिस भी रहेगी साथ

इधर-दुर्ग के पूर्व संभाग आयुक्त महादेव कावरे (Former Divisional Commissioner Mahadev Kavre) ने आवास एवं पर्यावरण तथा वाणिज्य कर आबकारी विभाग (Housing and Environment and Commercial Tax Excise Department) के विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) के पद पर सोमवार को मंत्रालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों-अधिकारियों की सुविधा में एक और कटौती, मम्मी-पापा जिंदा है, इसलिए बहन को नहीं मिलेगी मेडिकल सुविधा

इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर वेल्फेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ की ओर से महादेव कावरे को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। साथ ही मंत्रालय में उनके विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी श्री कावरे से सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL कोलियरी डिवीजन के तसरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट पर बड़ी खबर, MOU साइन

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व श्री कावरे दुर्ग संभाग के संभागीय आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। राज्य शासन द्वारा पिछले दिनों जारी आदेश के तहत उन्हें विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) छत्तीसगढ़ शासन, आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, आयुक्त आबकारी और नगर एवं ग्राम निवेश तथा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर-1, 2 और सेक्टर-5 में पानी सप्लाई होने जा रही सामान्य, सेक्टर-4 में संडे को आ सकता है पानी