Suchnaji

BSP Officers Association का चुनाव 8 सितंबर को, अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष संग 43 जोनल प्रतिनिधियों का होगा चुनाव

BSP Officers Association का चुनाव 8 सितंबर को, अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष संग 43 जोनल प्रतिनिधियों का होगा चुनाव
  • ओए-बीएसपी की वार्षिक आमसभा 6 सितम्बर 2023 को प्रगति भवन में होगी आयोजित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों का संघ बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा है।

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। यह चुनाव 08 सितम्बर 2023 को होगा। इस चुनाव में 2023-2025 की अवधि के लिए कार्यकारिणी का चुनाव किया जाना है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के वे अधिकारी जो एसोसिएशन के सदस्य हैं, मतदान कर अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व 43 जोनल प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।

AD DESCRIPTION

नामांकन की प्रक्रिया 21 से 25 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। जिसकी समीक्षा 26 अगस्त 2023 को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 है। इस निर्वाचन में वे सभी सदस्य नामांकन कर पाएंगे जो 31 अगस्त 2025 तक अथवा उपरांत सेवा में रहेंगे।

गुरुवार को ओए-बीएसपी (BSP OA) की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से ओए-बीएसपी की वार्षिक आमसभा 6 सितंबर को सम्पन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया है। वार्षिक आमसभा शाम 6 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित की जाएगी। इस वार्षिक आमसभा में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन किया जाएगा। साथ ही ओए बीएसपी महासचिव परविन्दर सिंह द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 का आय-व्यय लेखा प्रस्तुत किया जाएगा एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंकेक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

चुनाव कमेटी में जीएम एचआरडी अमूल प्रियदर्शिनी, जीएम संदीप झा और सीनियर मैनेजर सुभाष भाई पटेल शामिल हैं। कमेटी की ओर से चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है।