Suchnaji

Bhilai Township में भरपूर मिले सबको पानी, इसलिए रोज सुबह कटेगी बिजली, जानिए आपके सेक्टर में बिजली कटने का समय

Bhilai Township में भरपूर मिले सबको पानी, इसलिए रोज सुबह कटेगी बिजली, जानिए आपके सेक्टर में बिजली कटने का समय
  • बीएसपी ने मोटर का प्रयोग न करने की अपील भी की है ताकि टाउनशिपवासियों को भरपूर पानी मिल सके।

अज़मत अली, भिलाई। भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई को लेकर भिलाई स्टील प्लांट ने कड़े कदम उठाए हैं। हरर सेक्टर में भरपूर पानी पहुंच सके, इसके लिए सेक्टरवार बिजली कटौती का शेड्यूल तैयार कर लिया है। इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। बीएसपी का नगर सेवाएं विभाग फिलहाल, यह चेक कर रहा है कि किस सेक्टर में पानी का प्रेशर कम है। बिजली कटौती के बाद वहां प्रेशर कितना बढ़ा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: Cyber Crime: SAIL NJCS नेता वंश बहादुर नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट, फ्रेंड रिक्वेस्ट मत कीजिए स्वीकार, वरना खाली हो जाएगा बैंक खाता

भीषण गर्मी और पारा चढ़ते ही बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के पीएचई के रख-रखाव कार्यालयों व जोन कार्यालयों में पानी कम/कम दबाव की शिकायतें आ रही हैं। गर्मी के मौसम में अतिरिक्त पानी इकट्ठा करने के लिए टाउनशिप के लोगों द्वारा टुलू पंप के अंधाधुंध उपयोग से समस्या और बढ़ जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: Train Accident: अमरकंटक, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस कैंसिल, दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति का बदला रूट, ये ट्रेनें भी प्रभावित

इसलिए गर्मियों के दौरान टाउनशिप में सभी को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए बिजली कटौती की जा रही है। जिस वक्त बीएसपी द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है, उस समय बिजली कटौती की जाएगी ताकि कोई मोटर लगाकर पानी का प्रेशर प्रभावित न कर सके। बीएसपी ने मोटर का प्रयोग न करने की अपील भी की है ताकि टाउनशिपवासियों को भरपूर पानी मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें: ऑल इंडिया NMDC वर्कर्स फेडरेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर और संजय सिंह बने महासचिव

भिलाई टाउनशिप के इन सेक्टरों में बिजली कटौती का शेड्यूल

Sector-1&3: 6.30-7.15 AM
Sector- 02: 7.00-.8.00 AM
Sector-04: 6.30-7.30 AM
Sector-05: 7.00-7.30 AM
Sector-06: 6.45-7.15 AM
Sector- 07: 7.00-7.40 AM
Sector-08: 7.30-8.00 AM
Sector-09: 6.30-7.00 AM
Sector-10: 6.30-7.15 AM
Maroda Sector: 6.00-6.30 AM
Risali Sector: 8.00 8.30 AM
Hospital Sector: 6.30-7.00 AM

ये खबर भी पढ़ें: स्कूल टाइम टेबल संग बदला छत्तीसगढ़ का मौसम भी, भीषण गर्मी से बचने अब 7 से 11 बजे तक ही क्लास