- गति शक्ति पोर्टल का ई-श्रम पोर्टल के साथ समेकन।
- ई-श्रम पोर्टल का उद्देश्य असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और ई-श्रम कार्ड प्रदान कर सहायता पहुंचाना है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारियों से जुड़े एक और सवाल पर मोदी सरकार ने सदन में जवाब दिया है। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे (Union Minister of State for Labour and Employment Shobha Karandlaje) ने ई-श्रम पोर्टल पर उत्तर दिया है।
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित श्रमिकों (एनडीयूडब्ल्यू) का व्यापक राष्ट्रीय डाटा तैयार करने के लिए 26 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर ई-श्रम पोर्टल (eshram.gov.in) आरंभ किया था, जिसे आधार के साथ जोड़ा गया है।
ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) का उद्देश्य असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और ई-श्रम कार्ड प्रदान कर सहायता पहुंचाना है।
पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान विभिन्न मंत्रालयों/विभागों से संबंधित अवसंरचना ढांचा परियोजनाओं का साझा मंच है, जिसमें वास्तविक समय के आधार पर कुशल नियोजन और कार्यान्वयन के लिए एक व्यापक डाटाबेस शामिल किया गया है।
मंत्रालयों/विभागों द्वारा राष्ट्रीय मास्टर प्लान पोर्टल पर डाटा (परियोजनाओं के भू-निर्देशांक) अपलोड करने का मकसद प्रयासों में दोहराव कम करना और परियोजनाओं और उनके समन्वित कार्यान्वयन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाना है।
श्रम और रोजगार मंत्रालय, ई-श्रम पोर्टल को गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के साथ समेकित कर रहा है, ताकि दोनों प्लेटफार्मों के बीच तालमेल हो सके और यह बेहतर योजना और निर्णय लेने में सहायक हो।