- रक्तदान शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) के ब्लड बैंक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान
रक्तदान शिविर का उद्घाटन बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ विभूति करुणामय ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनन्द कुमार की उपस्थिति में किया. डॉ करुणामय ने इस मौके पर कहा कि यह अत्यन्त सराहनीय कार्य है और लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए ताकि बोकारो जनरल अस्पताल में आकस्मिक मरीज की रक्त चढ़ाकर जान बचाई जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इन्द्रनील चौधरी के साथ अन्य चिकित्सकों ने इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे के दिन रक्तदान किया तथा रक्तदान शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बोकारो जेनरल अस्पताल के रक्त केन्द्र के प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार, एवं डॉ गजेन्द्र कुमार, डॉ गौरव विशाल डॉ संदिप कुमार, डॉ बर्षा कुमारी, काउन्सलर कविता कुमार (झारखण्ड सरकार), नर्सिंग सिस्टर रजिता एक्का, विनिता, लैब तकनीशियन अंकिता,मनीष, बी मुखर्जी, विभूतिका एंव कौशल का अंहम योगदान रहा।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर