SAIL फाउंडेशन डे के गिफ्ट पर डाका या गलत-बयानी…! भटक रहे कर्मचारी

-प्रबंधन का कहना है कि अप्रैल, मई, जून और जुलाई 2022 में रिटायर कार्मिकों को उपहार बांट दिया गया है। वहीं, उपहार से वंचित कर्मचारी विभागीय चक्कर लगा रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर कर्मचारियों और अधिकारियों को उपहार भेंट किया जा रहा है। सेल की सभी इकाइयों में सेलम स्टील प्लांट के डीनर सेट बांटे जा रहे हैं। वहीं, भिलाई स्टील प्लांट से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। उपहार पर ही डाका डालने का आरोप लगाया जा रहा है।

EPS 95 पर SAIL का सर्कुलर: EPFO पोर्टल पर एक बार विकल्प का प्रयोग करने के बाद नहीं मिलेगा परिवर्तन का मौका

प्रबंधन का कहना है कि अप्रैल, मई, जून और जुलाई 2022 में रिटायर कार्मिकों को उपहार बांट दिया गया है। वहीं, उपहार से वंचित कर्मचारी विभागीय चक्कर लगा रहे हैं। विभागों में जवाब दिया जा रहा है कि मैसेज के जरिए उपहार की जानकारी दे दी जाएगी। अब सवाल, ये है कि आखिर सच कौन बोल रहा है? कर्मचारियों को क्यों परेशान किया जा रहा है। आरोपित विभागों की ढिलाई की सजा पूर्व कार्मिक भुगत रहे हैं।

उपहार को लेकर भागदौड़ और गलत बयानी का मामला बीएसपी के कोक ओवन से जून 2022 में रिटायर रेज्जी मामन ने उठाया है। रेज्जी पिछले कई दिनों से बीएसपी के संबंधित विभागों का चक्कर लगाने के बाद अब गुस्से घर लौट गए। उनका कहना है कि सब गलत जानकारी दे रहे हैं। कोई भी सच्चाई नहीं बता रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL BSP ने 3000 बच्चों को लिया गोद, रोज पिलाएगा दूध

रेज्जी ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि पूर्व में रिटायर कार्मिकों को उपहार देने का सर्कुलर आया था, वे भी लाइन में लगे। वहां, पता चला कि मार्च 2022 तक रिटायर कार्मिकों को ही उपहार दिया जा रहा है। इसके बाद दूसरी लिस्ट आई तो उसमें 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक और 31 अगस्त से 31 अक्टूबर 2022 तक रिटायर कार्मिकों को उपहार देने की बात कही गई।

ध्यान देने की बात यह है कि इस सर्कुलर में अप्रैल, मई, जून और जुलाई 2022 में रिटायर होने वाले कार्मिकों का कोई जिक्र नहीं है। इसी बात को लेकर कर्मचारी विभागीय चक्कर लगा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  ग्रेच्युटी सिलिंग पर कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई, CITU बोला-SAIL प्रबंधन से कोई नहीं आया…

इस बाबत बीएसपी जनसंपर्क विभाग ने संबंधित विभाग का पक्ष सामने रखा है। विभाग का कहना है कि भिलाई से सेवानिवृत्त हुए अप्रैल, मई, जून और जुलाई के पूर्व कर्मचारियों को पहले ही उपहार सेट दिया जा चुका है। खदानों में विभिन्न स्थानों पर उपहार सेटों के परिवहन की योजना खान मुख्यालय के समन्वय से बनाई जा रही है, जिसमें सेवानिवृत्ति, चिकित्सा अयोग्य और मृत्यु सहित सभी मामले शामिल हैं। इस महीने से मृत्यु और चिकित्सा अयोग्यता के सभी मामलों में उपहार सेट का वितरण प्रारंभ किया जाएगा।

ठोकर खाने वाले पीड़ित कर्मचारी का दुखड़ा सुनिए…

रेज्जी मामन ने Suchnaji.com को बताया कि सेल फाउंडेशन डे का उपहार लेने के लिए उन्हें इस्पात भवन से लेकर सेक्टर-5 स्थित विभाग तक खूब चक्कर लगवाया गया है। कहीं भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है। सेक्टर-5 आफिस में तो वहां सीनियर मैडम ने बताया कि सेल कारपोरेट आफिस से लिस्ट ही नहीं आई है।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन बंद, EPFO पर भड़के पेंशनर्स, 15 मार्च को रास्ता रोको आंदोलन

इस बारे में आप इस्पात भवन स्थित एचआरआइएस डिपार्टमेंट में तुषार राय चौधरी से बात कीजिए। रेज्जी ने बताया कि वह जब तुषार चौधरी के पास पहुंचे तो उन्होंने कोई भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया। कहा-मैं पता करके आपके पर्सनल ऑफिसर को बता दां। वहां से आपको मैसेज मिल जाएगा। वहीं, बीएसपी जनसंपर्क विभाग के जरिए प्रबंधन ने जानकारी दी है कि उपहार बांटा जा चुका है। तीन तरह की बातों की वजह से मामला उलझा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: EPFO ने SAIL के EPS 95 फॉर्म को किया खारिज, फिर से भरें 3 मई तक ऑनलाइन फॉर्म

जानिए क्या कहा यूनियन नेता ने

सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी ने बताया कि रेज्जी को सही जानकारी नहीं दी जा रही है। इस्पात भवन, बीटीआई और सेक्टर-5 का चक्कर लगाने के बाद अब वह इतना परेशान हो गए हैं कि वह बीएसपी प्रबंधन को कोसते हुए घर चले गए।