Suchnaji

EPFO BIG NEWS: रिटायरमेंट के दिन ही आपको मिल सकती है पेंशन, जानें आपके काम की खबर

EPFO BIG NEWS: रिटायरमेंट के दिन ही आपको मिल सकती है पेंशन, जानें आपके काम की खबर
  • यदि आपने एक से अधिक नियोक्ता के साथ काम किया हो तो यह देख लें कि आपके सभी EPF अकाउंट एक UAN के अंतर्गत हो और सभी खाते नए खाते में ट्रांसफर हो गए हों।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन मिल सकती है। यह महत्वपूर्ण जानकारी Suchnaji.com News आपको देने जा रहा है। पेंशन स्कीम की मुहिम में आपने कई जरूरी योजनाओं के बारे में जाना। आज के आर्टिकल में हम आपको जो जानकारी देने जा रहे हैं, वो बेहद खास है, क्योंकि आज हम बताएंगे कि पेंशन योजना का कोई सदस्य किस तरह रिटायरमेंट के दिन ही EPFO से ‘पेंशन पेमेंट ऑर्डर’ (PPO) हासिल कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : NPS और Mutual Funds में बेहतर कौन, यहां रिटायरमेंट के बाद ले सकते हैं कॉर्पस का एक हिस्सा

AD DESCRIPTION

सामान्यत: किसी भी प्रतिष्ठान में जब कोई कर्मचारी रिटायर होता है तो उसके बाद वह पेंशन का क्लेम फॉर्म (10D) ऑनलाइन या ऑफलाइन भरता है और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे PF ऑफिस में जमा करता है। सभी प्रविष्ठियां सही न होने की दशा में इस प्रक्रिया में काफी समय भी लग जाता है, जिससे सदस्य को पेंशन मिलने में देरी भी हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : ग्रेच्युटी, पेंशन प्रणाली, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश पर बड़ी खबर

EPFO ने अपने सदस्यों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए 21 जुलाई 2020 को प्रयास नाम से एक योजना लॉन्च की थी, जिसका उद्देश्य पेंशन योजना के सदस्यों को रिटायरमेंट के दिन ही PPO प्रदान करना है। EPFO इसके प्रचार और प्रसार के लिए क्षेत्रीय कार्यालय स्तर से प्रति माह वेबिनार भी करता है, जिसमें उन सदस्यों को आमंत्रित किया जाता है, जो अगले कुछ माह में रिटायर होने वाले हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: पेंशनर्स की परेशानी का सिर्फ एक चुटकी में निकलेगा हल, जानें पूरी डिटेल

इस वेबिनार में उन्हें अग्रिम पेंशन दावा भरने की तैयारी कराई जाती है और जो सदस्य इस योजना के लाभ लेने के लिए बताए गए तरीके से अपना अग्रिम दावा जमा कर देते हैं उन्हें रिटायरमेंट के दिन ही PPO दे दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPF Accumulations पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी

पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको क्या-क्या करना है…

सबसे पहले आप अपने EPF खाते की जांच कर लें। इसमें आपका नाम, पिता या पति का नाम, डेट ऑफ ज्वॉइनिंग, डेट ऑफ बर्थ आदि विवरण सही हों। यदि कोई त्रुटि नजर आती है तो उसे नियोक्ता के माध्यम से ठीक करवा लें।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh News: श्रमिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, अब जानिए कितनी होगी सैलरी

यदि आपने एक से अधिक नियोक्ता के साथ काम किया हो तो यह देख लें कि आपके सभी EPF अकाउंट एक UAN के अंतर्गत हो और सभी खाते नए खाते में ट्रांसफर हो गए हों। कई बार एक ही कंपनी की अलग-अलग इकाइयों में काम करने पर भी आपको अलग-अलग PF खाते आवंटित किए जाते है। उन्हें भी ट्रांसफर करवा लें। अब आप फॉर्म-10D में अपना दावा भर लें और सभी प्रपत्र संलग्न करें।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO की ताजा खबर: ECR एक फायदे का चालान, काम आसान, जानें क्या है ECR और कैसे करता है काम

रिटायरमेंट के दिन ही PPO दे दिया जाएगा…

दावा पूर्ण रूप से भरने के बाद नियोक्ता से प्रमाणित करवा कर रिटायरमेंट की तिथि से कम से कम 20 दिन पहले संबंधित EPF कार्यालय (EPF Office) में जमा कर दें। नियोक्ता को आपके रिटायरमेंट तक के PF व पेंशन अंशदान एडवांस में जमा कराने होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO का बड़ा फैसला: अब मिलेगी EPS 95 पेंशन, कैंसिल चेक और बैंक पासबुक अपलोड करना अनिवार्य नहीं…

बस इतना करते ही आपको रिटायरमेंट के दिन ही PPO दे दिया जाएगा। तो आगे आइए और इस अनुपम सुविधा का लाभ उठाइए। ऐसे ही तमाम जानकारियों के लिए लगातार Suchnaji.com News पढ़ते रहिए और शेयर करते रहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: ECR की बेहद सरल और सबसे Easy फाइलिंग प्रोसेस