- 12 जनवरी को ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में विरोध-प्रदर्शन होने जा रहा है। प्रदेशभर से पेंशनर्स रायपुर पहुंचने वाले हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 हॉयर पेंशन (EPS – 95 Higher Pension) को लेकर हो रही लेटलतीफी पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पेंशनर्स सड़क की लड़ाई शुरू कर चुके हैं। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से रिटायर कार्मिकों ने गुरुवार को आइआर विभाग (IR Department) के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन किया। अब 12 जनवरी को ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में विरोध-प्रदर्शन होने जा रहा है। प्रदेशभर से पेंशनर्स रायपुर पहुंचने वाले हैं।
बीएसपी रिटायर्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई (BSP Retired Employees Welfare Association Bhilai) के उपाध्यक्ष शांत कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मुर्गा चौक औद्योगिक सम्बन्ध विभाग के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। बीएसपी के सेवानिवृत्त कार्मिक शामिल हुए। प्रदर्शन में डीके बनर्जी, मनोहर तिवारी, राम निहोर, लॉरेंस, एमआर पाटिल, प्रशांत गुराऊ आदि मौजूद रहे।



पेंशन के लिए ये है चिंता
उपरोक्त स्थिति से सभी सेवानिवृत्त कर्मी असमंजस की स्थिति में हैं कि हायर पेंशन मिलेगा या नहीं मिलेगा। मिलेगा तो कब मिलेगा? कितनी राशि औऱ कितनी अवधि के भीतर जमा करनी होगी?
समय बढ़ते जाएगा तो अनावश्यक रूप से ब्याज बढ़ेगा, जो कि सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों पर अतिरिक्त भार होगा। इसके अलावा ऑप्शन ले चुके कर्मी की खुदा न खास्ता मृत्यु हो जाती हैं तो इस स्थिति में क्या नियमानुसार पत्नी हायर पेंशन की हकदार होंगी।
EPEO के द्वारा मांगी जानकारी, स्पष्टीकरण जल्द उपलब्ध कराएं
सभी बातों व सेवानिवृत्त कर्मियों की चिंताओं से एसोसिएशन चिंतित व गंभीर हैं इसीलिए सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रदर्शन कर प्रबंधन को इन बातों से अवगत कराते हुए आग्रह किया है कि EPEO के द्वारा मांगी जानकारी, स्पष्टीकरण उन्हें उपलब्ध कराएं एवं साथ बैठकर तत्काल इसका समाधान करें, जिससे जल्द से जल्द EPFO द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों व 58 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मियों का हायर पेंशन शुरू कर सके।