भिलाई स्टील प्लांट के एक पूर्व कार्मिक का डिमांड लेटर ईपीएफओ ने अपने पास से 18 जनवरी को जारी किया, लेकिन बीएसपी की ओर से 29 तारीख को लेटर दिया गया।
ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म (Joint Option Form) भर चुके लोगों को ईपीएस 95 हायर पेंशन का डिमांड लेटर जारी किया जा रहा है।
अज़मत अली, भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) से एक बड़ी खबर आ रही है। ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म (Joint Option Form) भर चुके लोगों को ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) का डिमांड लेटर जारी किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव 25 फरवरी को
यह लेटर आधिकारिक रूप से पहुंचने में 10 से 20 दिन तक का समय लग रहा है। ऐसे में पेंशन शुरू होने से पहले ही आपको करीब 10 हजार रुपए की चपत लग रही है। समय पर डिमांड लेटर में दर्ज राशि जमा नहीं करने पर आपको ब्याज के रूप में अतिरिक्त राशि जमा करनी पड़ रही है।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कार्मिकों को जारी किए गए डिमांड लेटर से यह राज खुला। ईपीएफओ (EPFO) अपनी वेबसाइट epfo unified portal पर सबसे पहले अपलोड करता है। साथ ही भिलाई स्टील प्लांट सहित अन्य कंपनियों को लेटर भेजता है। संबंधित कंपनी अपनी कागजी कवायद पूरी करने में लगभग 10 से अधिक का समय लगा रहे हैं, जिसका नुकसान पूर्व कार्मिकों को उठाना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant ने अपने खाते में जोड़े कई रिकॉर्ड, पढ़िए डिटेल
EPS 95 Higher Pension में नुकसान से ऐसे बचिए
Employees Provident Fund Organisation की वेबसाइट या epfo unified portal पर आप यूजर आइडी, फासवर्ड लॉगिन करके तत्काल राहत पा सकते हैं। बीएसपी सहित अन्य कंपनियों से जारी होन वाले लेटर का इंतजार करने के बजाय आप स्वयं epfo unified portal पर यूएएन नंबर, पीपीओ नंबर दर्ज कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यहीं से डिमांड लेटर को अपलोड भी कर सकते हैं। डिमांड लेटर अपलोड करने के बाद तय समय के भीतर राशि जमा करके आप करीब 10 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं।
बीएसपी के अग्रज संवाद पर भी लग रहा समय
ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) के लिए ईपीएफओ की ओर से डिमांड लेटर भिलाई स्टील प्लांट को आधिरिक रूप से भेजा जाता है।
इसके बाद बीएसपी पूर्व कार्मिकों की सुविधा के लिए इसे अग्रज संवाद पोर्टल पर अपलोड करता है, जहां से पूर्व कार्मिक डिमांड लेटर अपलोड कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में 20 दिन तका समय लगने से तनाव बढ़ गया है। इसलिए आप ईपीएफओ के पोर्टल पर जाकर डिमांड लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं।
उच्च पेंशन से पहले ये 10 हजार का नुकसान
कर्मचारी यूनियन इंटक के पूर्व नेता राजेंद्र पिल्लै ने बताया कि ईपीएफओ (EPFO) की ओर से भिलाई स्टील प्लांट के एक पूर्व कार्मिक को 18 जनवरी को डिमांड लेटर जारी किया गया। लेकिन, बीएसपी की ओर से इन्हें 29 तारीख को लेटर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: बिजली चोरी पर लगाम लगाओ भाई, घाटे की करो भरपाई
31 जनवरी तक 16 लाख 78 हजार रुपए जमा करना था। लेकिन राशि जमा नहीं कर पाए। अब 29 फरवरी तक इन्हें 16 लाख 88 हजार रुपए जमा करना है। अगर, फरवरी में राशि जमा नहीं कर पाए तो 31 मार्च 2024 तक 16 लाख 99 हजार रुपए जमा करना होगा। इस तरह हर माह करीब 10 हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : NJCS बैठक से पहले भिलाई में 7 को बड़ा प्रोटेस्ट, सभी यूनियनें एक मंच पर