- सेफी ने ईपीएस 95 हायर पेंशन पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से दिल्ली में की चर्चा।
- मंत्री के निर्देश पर 21 अगस्त 2025 को ही एनके बंछोर के नेतृत्व में सेफी ने ईपीएफओ के उच्च अधिकारियों से बैठक की।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत ईपीएस 95 हायर पेंशन का मामला उलझा हुआ है। सेल भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों के आवेदन को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ ने खारिज कर दिया है। सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर मामले को लेकर श्रम मंत्री मंसुख मांडविया से दिल्ली से मिले।
सेफी के निवेदन पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय द्वारा सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर को 21 अगस्त 2025 को ईपीएस-95 हायर पेंशन पर चर्चा हेतु दिल्ली आमंत्रित किया गया। दिल्ली में आयोजित इस बैठक में सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं महासचिव संजय आर्या ने सेल में ईपीएस-95 हायर पेंशन पर उत्पन्न विभेद से मंत्री मनसुख मांडविया को विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
मंत्री ने सेफी के बातों को बड़े धैर्य के साथ सुनने के पश्चात इसकी गंभीरता को संज्ञान लेते हुए ईपीएफओ के केन्द्रीय उच्च अधिकारियों को तत्काल इस विषय पर विस्तृत बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।
मंत्री के निर्देश पर 21 अगस्त 2025 को ही एनके बंछोर के नेतृत्व में सेफी ने ईपीएफओ के उच्च अधिकारियों से बैठक की। इस बैठक में सेफी ने ईपीएफओं के अधिकारियों को सेल के विभिन्न इकाईयों के मध्य ईपीएस-95 हायर पेंशन को लेकर उत्पन्न विसंगतियों व विभेद से विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
पेंशन, प्रमोशन, स्थानांतरण का मामला उलझा
साथ ही सेफी ने अनुरोध किया कि एक ही कंपनी में कार्यरत कार्मिकों के मध्य हायर पेंशन की पात्रता में विभेद उत्पन्न हो जाने से कंपनी के भीतर प्रमोशन, स्थानांतरण से लेकर प्रशासनिक व प्रचालनिक निर्णयों में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
सेफी ने इस विभेद को शीघ्र समाप्त करने का अनुरोध किया, जिससे सेल की सभी इकाईयों के कार्मिकों को 4 नवम्बर 2022 को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुरूप ईपीएस-95 हायर पेंशन की पात्रता प्रदान किया जाए।
सेफी ने ईपीएफओ के उच्च अधिकारियों संग बैठक की
ईपीएफओ के उच्च अधिकारियों से आयोजित इस बैठक में जहां सेफी की ओर से चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं महासचिव संजय आर्या उपस्थित रहे। वहीं ईपीएफओ की ओर से रमेश कृष्णमूर्ति, सीपीएफसी के सीईओ चंद्रमौली चक्रवर्ती, अतिरिक्त केंद्रीय पीएफ आयुक्त (मुख्यालय-सम्मेलन, समन्वय, सीएआईयू, छूट, आईडब्ल्यूडी, पीक्यू, पेंशन) और अपराजिता जग्गी, अतिरिक्त केंद्रीय पीएफ आयुक्त (पेंशन, समन्वय एवं सम्मेलन, योजना एवं नीति) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में रमेश कृष्णमूर्ति, सीपीएफसी के सीईओ ने सेफी के निवेदन पर इस समस्या के समाधान हेतु आवश्यक अध्ययन कराने का आश्वासन दिया।
ये खबर भी पढ़ें: फाड़कर फेंक दीजिए SAIL Bonus फॉर्मूला, नए फॉर्मूले और वेतन समझौते पर बुलाइए NJCS मीटिंग, CITU उतरा सड़क पर
मंत्री मनसुख मांडविया को धन्यवाद
सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने मंत्री मनसुख मांडविया को धन्यवाद प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की कि इस बहुप्रतिक्षित मुद्दे का शीघ्र न्यायोचित समाधान प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हायर पेंशन हेतु सेफी अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखेगा जिससे सेल के सभी कार्मिकों को समान रूप से हायर पेंशन की पात्रता हासिल होगी।