Suchnaji

EPS 95 Pension: National Agitation Committee का महाराष्ट्र में बड़ा फैसला, लोकसभा में…

EPS 95 Pension: National Agitation Committee का महाराष्ट्र में बड़ा फैसला, लोकसभा में…
  • उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र के झंझावती में श्रृंखलाबद्ध सभाओं,सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। पेंशनभोगियों को जागरुक कर रहे।

सूचनाजी न्यूज, महाराष्ट्र। EPS 95 Pension आंदोलन को लेकर National Agitation Committee महाराष्ट्र में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत EPS 95 पेंशनर्स जागरूकता महाअभियान चला रहे हैं। उत्तर- पश्चिम महाराष्ट्र के झंझावती का दौरा किया। श्रृंखलाबद्ध सभाओं, सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है ताकि पेंशनभोगियों को जागरुक किया जा सके।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के GM इंफोर्समेंट केके यादव को धमकी देने कब्जेदार पहुंच गए घर, होगी FIR, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

EPS 95 पेंशनर्स (EPS 95 Pensioners) का बड़ा कार्यक्रम पश्चिम महाराष्ट्र सांगली में हुआ। सांसद विशाल (दादा) पाटील तथा चेयरमैन वसंत दादा साखर कारखाना लिमिटेड की विशेष उपस्थिति व मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ। प्रांतीय उपाध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदीप शिंदे ने प्रास्ताव रखा व स्वागत भाषण भाषण दिया।

ये खबर भी पढ़ें : 7500 EPS 95 Pension: मेडिकल, रेलवे, बस, हवाई यात्रा पर पेंशनभोगियों को चाहिए 50% छूट

NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने विस्तारपूर्वक पेंशनर्स की समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा व उनसे पेंशनर्स की मांगों को संसद के आगामी सत्र में मंजूर करवाने के लिए विशेष निवेदन किया।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: मामूली पेंशन और जीर्ण बैंक बैलेंस में बीमार जीवनसाथी की देखभाल…

सांसद विशाल (दादा) पाटील ने पेंशनर्स की मांगों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए पूर्ण रूप से मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम आपकी मांगों को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तक पहुंचाएंगे व उनसे आग्रह करेंगे कि पेंशनर्स को न्याय मिल सके। इसके लिए अविलंब कार्रवाई करें।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: मामूली पेंशन और जीर्ण बैंक बैलेंस में बीमार जीवनसाथी की देखभाल…

राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट शोभा ताई आरस, पश्चिम भारत के संघटक सुभाष पोखरकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप शिंदे व अन्य प्रमुख नेताओं ने सभा का मार्गदर्शन किया व दिनांक 31 जुलाई 2024 के जंतर-मंतर दिल्ली में आयोजित ध्यानाकर्षण/ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की जोरदार अपील की।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: पेंशनर्स का दावा-RTI से खुला राज हर दिन करीब 200 पेंशनभोगी की मौत, EPFO-सरकार पर गुस्सा

सम्मेलन की सफलता हेतु सांगली जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटील, कार्याध्यक्ष बालासाहेब मगदूम, सचिव राजाराम पाटील, उपाध्यक्ष मुकंद शिखरे, उपाध्यक्ष रामभाऊ पाटील, उपाध्यक्ष डीपी बनसोडे व रंगराव पाटील व शहर के अनेक सदस्यों ने विशेष परिश्रम किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शिंदे ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117