Suchnaji

EPS 95 Pension News: पेंशनर्स की ये बातें रुला देगी आपको, लेकिन सरकार…

EPS 95 Pension News: पेंशनर्स की ये बातें रुला देगी आपको, लेकिन सरकार…
  • हिसाब सिर्फ ऊपर वाले ने ही सही लगाया है। सबको खाली हाथ भेजा और खाली हाथ ही बुलाया है…।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। EPS 95 Pension News: Ramakrisha Pillai ने सोशल मीडिया पर ईपीएस 95 पेंशन को लेकर चन्द्रकांत पालीवाल की पोस्ट को साझा किया। लिखा-क्या आपको लगता है कि कोई सरकार है। कोई भी पार्टी करदाताओं के पैसे से निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए सहमत होगी?

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : मैत्रीबाग फ्लावर शो 2024: आप भी आइए 4 फरवरी को, फूल, फल और लगेगा रंगोली का तड़का, प्रतियोगिता बिल्कुल फ्री

यदि हां, तो क्या यह आर्थिक रूप से व्यवहार्य है? क्या कोशियारी समिति की रिपोर्ट राजनीतिक प्रेरित थी? क्या बजट समर्थन के साथ 1000 रुपये न्यूनतम पेंशन के रूप में तय करने का निर्णय एक बुद्धिमान निर्णय था? फिर सरकार क्यों? क्या इसके दीर्घकालिक परिणामों की भविष्यवाणी नहीं की थी?

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: IR GUIDE BOOK रिलीज, अधिकारियों-कर्मचारियों को होगी सुविधा

सरकार, श्रमिक वर्ग की वर्तमान आकांक्षाओं का ध्यान रखने के लिए योजना को संशोधित करने में क्यों अनिच्छुक है? इसी तरह Anil Kumar Namdeo ने लिखा-EPS 95 के सभी दिवांगत पेंशनरों को नमन…। हिसाब सिर्फ ऊपर वाले ने ही सही लगाया है। सबको खाली हाथ भेजा और खाली हाथ ही बुलाया है…।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर, 6 अधिकारी और 68 कर्मचारियों की विदाई

जो पेंशनरों का काम करेगा वही देश पर राज करेगा ?

एक पेंशनर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें लिखा-किस की सरकार?, कैसी सरकार? पहले भी सरकार आपने चुनी थी,आज की सरकार भी आपने चुनी है। आगे भी आप ही चुनेंगे…। पेंशनरों का कोई माई बाप तो न पहले था न आज है और लगता है, आगे भी नहीं रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : IAS प्रशिक्षणार्थियों का ग्रुप पहुंचा Bhilai Steel Plant, नजरों के सामने देखा सबकुछ

अगर, होता तो 2014 से दस साल गुजर गए। फिर भी माई बाप होने का अहसास किसी ने दिलाया हो तो आप ही बतायें। सच्चाई तो यही है कि EPS 95 के पेंशनर्स सरकार की निगाहों में लावारिस ,अनाथ ही हैं,फ्यूज बल्व ही हैं, जो किसी काम के नहीं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: डिमांड लेटर का पेमेंट ऐसे करें, ईपीएफओ ने ये भी कहा

आपके वोट आपको अनाथ से नाथ नहीं बना सकती  

आप किसी को भी वोट दें न दें,आपके वोट आपको अनाथ से नाथ नहीं बना सकती…। किस्मत में रोना ही लिखा हो तो कोई बदल नहीं सकता। आपको अपने आंसू खुद ही पोंछना पड़ेगा…।

रोते-रोते आये थे, रोते रोते जाएंगे…। जिम्मेदार कोई नहीं, दोष किस्मत का है कि आप ऐसे प्रजातांत्रिक देश में पैदा हुए हैं। जहां बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों की सुध लेने वाला सिवाय राम के कोई नहीं…।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL News: IISCO Officers Association की ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी, ISP अधिकारियों को सीधा लाभ

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117