- एक पेंशनर्स ने लिखा-तब तक सब लोग अपना मुंह बंद रखें। सांसे टूटने न पाए, मालिक के करम होने तक। कब खबर लोगे मेरे राम?…जब हमारा हो जाएगा काम?
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 उच्च पेंशन (EPS – 95 Higher Pension) को लेकर पेंशनर्स का टेंशन कम नहीं हो रहा है। ईपीएफओ (EPFO) ने 5 माह का समय नियोक्ता को देते हुए तारीख बढ़ा दी है। अब डिटेल अपलोड करने के लिए 31 मई तक का समय है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO के फॉर्मूले पर SAIL कर्मी की पेंशन बन रही 44795 रुपए
ईपीएस 95 उच्च पेंशन (EPS – 95 Higher Pension) के लिए इस बड़ी मेहरबानी पर पेंशनर्स अब कहने लगे हैं कि हायर पेंशन की कौन कहे, न्यूनतम पेंशन में भी बड़ा लोचा है…। आशंका व्यक्त करते हुए पेंशन अपने मन की बात सोशल मीडिया पर कह रहे हैं। साथ ही जमकर भड़ास भी निकाल रहे हैं। सरकार और ईपीएफओ पेंशनर्स के रडार पर है।
एक पेंशनर्स Anil Kumar Namdeo ने लिखा-हायर पेंशन के लिए ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म (JOint Option Form) जमा करने वालों की applications employers की ओर से validation की last date 31st December थी, उसे 31st May 24 तक बढ़ा दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने EPS 95 हायर पेंशन के लिए फॉर्मूला A और C किया मर्ज, पढ़िए डिटेल
अनिल कुमार नामदेव ने कहा-तब तक सब लोग अपना मुंह बंद रखें। सांसे टूटने न पाए, मालिक के करम होने तक। कब खबर लोगे मेरे राम?…जब हमारा हो जाएगा काम? अब तो पूर्ण विश्वास हो चला है कि हायर पेंशन की कौन कहे, न्यूनतम पेंशन में भी बड़ा लोचा है…। हम कोर्ट जा जा कर थक गए,वो दिल्ली जा जा कर बैठते रहे…। किसी को अपनी भड़ास निकालनी हो तो उनका तहे दिल से स्वागत है।
ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: EPS 95 Higher Pension 73 हजार 225 रुपए, EPFO ने चौकाया
फिर क्या, Admin Daya Bhatt ने अपनी बात रखी। कहा-आश्वासन कभा पूरे नहीं होते हैं। पेंशनर्स सिर्फ कम होते हैं। जल्द ही वो टाइम आएगा, कोई पेंशन बढ़वाने नहीं आ पाएगा। निल बटे सन्नाटा…।
इस बीच Tripurari Sharan srivastava ने भी अपने मन की बात की। उन्होंने फेसबुक पर लिखा-यह तारीख कभी नहीं आएगी। ईपीएफओ-सीबीटी मेंबर….।