जबरन खाते में सेल बोनस डालने के बाद भी माहौल शांत नहीं, बोकारो में डिप्लोमाधारी उतरे सड़क पर

  • सम्मानजनक बोनस कर्मचारियों का अधिकार है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। मंगलवार को बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (Bokaro Steel Diploma Holder Workers Union) bidu के बैनर तले बीएसएल में कार्यरत डिप्लोमाधारी कर्मचारीयों (Diplomaholder Employees) ने प्लांट गोल चक्कर पर ASPLIS के रूप में में दी गई राशि के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान

सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि प्लांट के कर्मचारी हर परिस्थिति में उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण प्लांट में नए नए कीर्तिमान बन रहे हैं।

Even after forcibly depositing SAIL bonus in the account, the atmosphere is not calm, protest of diploma holders in Bokaro

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BIG NEWS: राउरकेला स्टील प्लांट में आ रही कोक आवेन बैटरी-7, L&T और जर्मन कंपनी से समझौता

इसलिए एक सम्मानजनक बोनस कर्मचारियों का अधिकार है। एक अक्टूबर को दिल्ली में बोनस को लेकर सेल मैनेजमेंट और एन जे सी एस की बैठक बेनतीजा रही। इसके बाद प्रबंधन द्वारा 26500 रु कर्मचारियों के खातों में डाल दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से सितंबर के बीच दनादन बनाए रिकॉर्ड

प्रबंधन के इस मनमानी रवैये का हमलोग विरोध करते हैं और ये मांग करते हैं कि सेल में एनुअल सेल, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत वर्तमान में जो फार्मूला बना हुआ है उसको रद्द करते हुए इसके जगह पर नया फार्मूला बनाया जाए जिसमें एक मिनिमम राशि 60,000 रु को सुनिश्चित करते हुए उस राशि के ऊपर प्रोडक्शन और प्रॉफिट के आधार पर फॉर्मूला बनाया जाए, जिससे कि किसी भी परिस्थिति में कर्मचारियों को उस राशि से कम राशि न मिले।

Even after forcibly depositing SAIL bonus in the account, the atmosphere is not calm, protest of diploma holders in Bokaro

ये खबर भी पढ़ें: SECL कर्मचारियों में बंटेंगे बोनस के 3 अरब, 93,750 रुपए एक कोयला कर्मी का हिस्सा

यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि ये भी सुनिश्चित किया जाए कि हर वर्ष जो राशि मिले वह उससे पिछले वर्ष मिली हुई राशि से ज्यादा होनी चाहिए।
इसके साथ ही लंबित वेज रिवीजन, 39 माह का एरियर, पर्क्स का एरियर, सहित डिप्लोमा इंजिनीर्स की प्रमुख मांग जैसे एंट्री लेवल से जूनियर इंजीनियर पदनाम, ई जीरो प्रोमोशन पालिसी में बदलाव, ई जीरो परीक्षा में एंट्री डेट से एक्सपेरियन्स मार्क्स की गिनती करना जैसे मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने खोला पिटारा, नितिन गडकरी बने साक्षी, पढ़िए डिटेल

सभा का संचालन उपाध्यक्ष रितेश कुमार,और कोषाध्यक्ष सोनू शाह ने किया। सभा मे संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा एवम प्रेमनाथ राम, संगठन मंत्री विकास कुमार एवम नबा हेम्ब्रम, संजय कुमार,ललित उरांव, राजीव उरांव,सिद्धार्थ सेन,चन्दन कुमार,नितेश कुमार,राहुल सिंह, अमन बास्की, दीपक महतो, धर्मेंद्र मिश्रा, गजानन तिवारी, निखिल कुमार, सहित सैंकड़ो डिप्लोमाधारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: NET, SET और JRF पर कल्याण कॉलेज के रिसर्चर्स की अहम चर्चा, पढ़िए काम की खबर