BSP OA की नई टीम को बधाई देने पहुंचे एक्स ओए व एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी

  • बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP OA) चुनाव में एकतरफा पूरे पैनल की जीत पर बधाई देने का सिलसिला जारी है। अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र को एक्स बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (SC-ST Employees Association ) के पदाधिकारी बधाई देने पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: युवा प्रबंधकों का कमाल, 17.83 करोड़ करोड़ की कराई बचत

एससी-एसटी एसोसिएशन (SC-ST Employees Association ) के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने ओए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव एक बार फिर एनके बंछोर के कुशल नेतृत्व में जीत हासिल किया है। ओए अध्यक्ष एनके बंछोर के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम का यह ऐतिहासिक जीत उनके सशक्त निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में संभव हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: युवा प्रबंधकों का कमाल, 17.83 करोड़ करोड़ की कराई बचत

इस ऐतिहासिक जीत के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के सभी बुद्धिजीवी अधिकारी बधाई के पात्र हैं, जिन लोगों ने अपने अमूल्य मतों से एक बार फिर बंछोर जी के कुशल नेतृत्व को मजबूत किया है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में टाटा, वेदांता, रेल इंफ्रा, पेरनाड की टीमों का जमावड़ा, ये निकला रिजल्ट

कोमल प्रसाद ने कहा-एनके बंछोर एवं उनकी टीम की कार्यशैली, लगन, दूरदर्शिता एवं कर्मठता से भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर एसोसिएशन का सम्मान एवं दबदबा राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हुआ है। बंछोर जी की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाओं जैसे एफएसएनएल (FSNL) के निजीकरण का विरोध पर सफलता, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के 4500 लीज धारकों की लीज  डीड का पंजीयन कार्य का प्रारंभ, सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों (Retired Officers and Employees) को लाइसेंस पर आवास आवंटन करना,  एचआरए (HRA) के लिए पॉलिसी (Policy) बनाना, सेक्टर 9 अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना, मैनपावर की कमी से जूझते अफसर के वर्कलोड को कम करने हेतु प्रयास करना जैसे मुद्दों पर सकारात्मक एवं सार्थक पहल कर उपलब्धियां हासिल करना सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होगी।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: स्वच्छता दीदी का मानदेय बढ़ा, भूपेश बघेल सरकार ने दिया 79.76 करोड़

भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बहादुर जैसवारा, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल, महासचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल खेलवार सहित टीम ने ऑफिसर एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा एवं उनकी टीम को  पुष्प माला पहना कर हार्दिक बधाइयां दी।

दूसरी ओर बीएसपी (BSP) एक्स आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरोज रंजन दास, आरबी गुप्ता, दिलीप वर्मा, जेबी पाटिल, जेबी पाटिल, आरएस श्रीवास्तव ने एनके बंछोर, परविंदर सिंह व अंकुर मिश्र को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में टाटा, वेदांता, रेल इंफ्रा, पेरनाड की टीमों का जमावड़ा, ये निकला रिजल्ट