Suchnaji

Exclusive News: भिलाई स्टील प्लांट ने रचा इतिहास, हाईस्पीड ट्रेन के लिए Head Hardened Rails की पहली खेप रवाना

Exclusive News: भिलाई स्टील प्लांट ने रचा इतिहास, हाईस्पीड ट्रेन के लिए Head Hardened Rails की पहली खेप रवाना
  • South East Central Railway Zone के जीएम आलेक कुमार व बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता के बीच मीटिंग हुई।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited – SAIL) ने इतिहास रच दिया है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) के रिश्ते की डोर को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने और मजबूत कर दी है। पहली बार हाईस्पीड ट्रेन (High Speed Train) के लिए हेड हार्डेंड रेल पटरी (Head Hardened Rails) की ढलाई की गई और रेलवे को सौंप दिया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus:  10 यूनियनों ने BSP में लिया बड़ा फैसला, 1 से एक-एक विभागों में घेराबंदी

260 मीटर लंबी 60 पीस रेल पटरी की पहली खेप को रवाना करने के इतिहासिक पल को हर किसी ने अपने कैमरे में कैद किया। दक्षिण पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway Zone) के जनरल मैनेजर आलोक कुमार, भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता इसके गवाह बने।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Senior State Basketball Competition: भिलाई स्टील प्लांट के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, महिला-पुरुष टीम में ये शामिल

लगभग तीन साल की मेहतन और जटिल प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद पहली बार HT-1175 रेल पैनल (Rail Panel) तैयार हुआ। रेलवे की जटिल टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद रेल पटरी को पास किया गया। रेलवे को 25 हजार टन हेड हार्डेन रेल पटरी की जरूरत है। बीएसपी (BSP) को ऑर्डर मिला हुआ है, जिसमें से साढ़े 9 हजार टन डिस्पैच कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA: आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डाक्टर करेंगे नेफ्रोलॉजी की फ्री जांच, आइए 31 अक्टूबर की शाम ओए भवन

बताया जा रहा है कि साल 2025 से पूरी तरह से हेड हार्डेंड रेल पटरी की ही मांग होगी। इसके लिए अलग से एक नया रेल पटरी लाया जाएगा। भिलाई स्टील प्लांट का पूरा जोर रेलवे बेहतर बिजनेस पर है, ताकि कंपनी के हालात को सुधारा जा सके। प्रॉफिक का दौर तेजी से आगे बढ़े।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai नगर निगम में 320 करोड़ की हेराफेरी, पांडेयजी ने खोला राज

रेलवे जीएम और बीएसपी प्रबंधन के बीच मंथन

जीएम रेलवे सुबह 8 बजे वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से रायपुर पहुंचे। यहां से पीपी यार्ड आए। पीपी यार्ड में निरीक्षण के बाद वह बीएसपी के यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम पहुंचे। डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता के साथ मीटिंग हुई। काफी देर तक मंथन के बाद यूनिवर्सल रेल मिल में हेड हार्डेंड रेल के पहले डिस्पैच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये खबर भी पढ़ें : सेल वेज एग्रीमेंट: बीजेपी के सांसद और इस्पात मंत्री ने फेरा मुंह, कलप रहे सेल कर्मचारी, अब जेपी नड्‌डा-मोदी के दफ्तर पहुंची फाइल

यूनिवर्सल रेल मिल से Head Hardened Rails डिस्पैच करने पर सीटू ने दी बधाई

सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्‌डी ने यूनिवर्सल रेल मिल से हेड हार्डेंड रेल की पहली रैक डिस्पैच करने पर यूनिवर्सल रेल मिल (Universal Rail Mill) के अधिकारियों कर्मचारियों को सीटू की तरफ से बधाई दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking NEWS: बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, भीषण आग से मचा कोहराम

उपाध्यक्ष का कहना है कि आशा करते हैं कि यूनिवर्सल रेल मिल (Universal Rail Mill) तेजी के साथ हेड हार्डेंड रेल का उत्पादन करेगा।

साथ ही साथ भिलाई इस्पात संयंत्र में जल्द से जल्द हेड हार्डेंड रेल उत्पादन करने के लिए नया यूनिवर्सल रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के मर्चेंट मिल और BRM ने रचा नया कीर्तिमान, बधाई देने पहुंचे DIC

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117