Suchnaji

बीएसपी कर्मचारियों की विदाई, साथ ले गए मोटी रकम का चेक और मिठाई

बीएसपी कर्मचारियों की विदाई, साथ ले गए मोटी रकम का चेक और मिठाई
  • 1986 से 2001 के बीच बीएसपी की सेवा से जुड़े इन कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी इम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने जनवरी 2023 में सेवानिवृत्त अपने 16 सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी।

AD DESCRIPTION

सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक परगनिहा व समस्त पदाधिकारियों ने 1986 से 2001 के बीच बीएसपी की सेवा से जुड़े इन कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL डाक्टर की पत्नी प्रेरणा मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता से दो खिताब लेकर लौटीं, CM भूपेश बघेल ने किया सम्मानित

इन रिटायर कर्मियों में रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट-1 से मेघनाथ, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप 1 (मार्स) से धनराज मेश्राम, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से रोशन लाल नागवंशी, लखनलाल टाउनशिप इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से श्रीनिवास राव, स्टील मेल्टिंग शॉप 3 से अजय कुमार क्षीरसागर, प्लेट मिल से किशोर कुमार सांवरिया, जनरल इस्टैब्लिशमेंट से चितरंजन प्रसाद शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  Mahamaya Cup Cricket Tournament 2023: स्टील बनाने वाले SAIL कर्मचारी आज से जड़ेंगे चौके-छक्के, एक हफ्ते तक देखें 18 टीमों की भिड़ंत

इनके अलावा कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से तखत राम, हैवी मेंटेनेंस से के. ईश्वर राव, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से विष्णु कुमार द्विवेदी, जनरल इस्टैब्लिशमेंट से सुप्रिय कर्मकार, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से दुष्यंत कुमार, सिंटर प्लांट 3 से विजय वाघमारे और औद्योगिक संबंध विभाग से प्रदीप कुमार तिवारी शामिल हैं। इन कर्मियों ने सम्मान के प्रति आभार जताते हुए अपना सेवाकाल याद किया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारियों का बकाया बोनस 9500 रुपए और खाते में आया 6530 रुपए, 2970 रुपए कटा टैक्स

समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घ सेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके इन कर्मियों ने अपने जीवन में अनुभव से ही अर्जित किया है और अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ भिलाई स्टील प्लांट व हमारी सोसाइटी को देने वाले इन सदस्यों का अनुभव ही हमारी धरोहर है।

ये खबर भी पढ़ें:  1078 के बजाय 2295 रुपए सेवा इंश्योरेंस का प्रीमियम कटने पर बढ़ी ईडी पीएंडए की मुसीबत, इंटक बोला-आधा प्रीमियम जमा करे प्रबंधन

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर , सुदीप बनर्जी, नारायण साहू, सुरेश कुमार व कमल बोस सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।