- फेडरेशन के बोकारो यूनिट ने नगर सेवा भवन के समीप अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
- पार्लियामेंट्री कमेटी के सांसदों के समक्ष कर्मचारी हित में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। संसदीय कमेटी की बैठक रायपुर में 22 जनवरी को है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL), एनएमडीसी (NMDC) आदि के कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा होगी। कर्मचारियों और अधिकारियों की फाइल खुलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: BSP सिंटर प्लांट और एसएमएस-3 के सीजीएम आमने-सामने, खिलाड़ियों ने संभाला मोर्चा
खास बात यह है कि संसदीय कमेटी की बैठक में खास-खास यूनियन नेताओं को बुलाया गया है। जिन्हें बुलाया गया है, उन्हें हिदायत दी गई कि किसी तरह की शिकायत न करें। सबकुछ अच्छा-अच्छा होना चाहिए। प्रबंधन की लिस्ट से नाम कटने पर कुछ नेताओं ने कहा-जो लोग खुलकर आवाज उठाते हैं, उन्हें बाहर कर दिया गया है। मीटिंग में बुलाया ही नहीं जा रहा है।
वहीं, मेहमानों की आवभगत के लिए भिलाई स्टील प्लांट के कई विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी जय प्रकाश रांची और बोकारो से एससी- एसटी फेडरेशन केन्द्रीय कमेटी की बैठक में शम्भु और करतार प्रतिनिधित्व करेंगे।
सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। छतीसगढ़ के रायपुर में 22 जनवरी को बैठक होगी, जिसमें सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के अध्यक्ष शम्भु कुमार और महासचिव करतार सामंत बातैर केन्द्रीय कमिटी सदस्य के रूप में हिस्सा लेंगे।
बीएसएल के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सूचना प्राप्त होने के पश्चात फेडरेशन के बोकारो यूनिट ने नगर सेवा भवन के समीप अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्लियामेंट्री कमिटी के सांसदों के समक्ष कर्मचारी हित में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
शम्भु कुमार ने कहा कि इस बैठक में सेल एससी-एसटी इम्प्लाइ फेडरेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरंगों मण्डल करेंगे और भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, सेलम, बर्नपुर, भद्रावती, कॉरपोरेट ऑफिस, रांची सहित सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जो कि फेडरेशन केन्द्रीय कमिटी के सदस्य हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से महासचिव करतार सामंत, राकेश कुमार, देवेश टुडू, आनंद कुमार रजक, माणिकराम मुंडा, कुमार सानु, ललित उरॉव, अनिल पासवान, लिलु सोरेन, सचचु रजवार, मुकेश पासवान, नबानांदेश्वर हेमबरम, मंतोष पासवान, शंखों टुडू, लक्ष्मण छोरा, रामराय सोरेन, के के दास, दीपक रजक, अशोक रजक, सुनील कुमार, सलाही मांझी, अनिल कुमार, चंद्रशेखर आजाद, सिद्धार्थ सुमन, आदि मौजूद रहे।