
सांसद विजय बघेल ने लोकसभा में नींद आने का कारण बताया। फिट इंडिया की प्रेरणा बच्चों से लीजिए, वह घर में रुकते नहीं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेहत और तंदुस्ती का ध्यान रखना है तो साइकिल चलाना शुरू कर दीजिए। अब मानसिकता बदल चुकी है। अमीर व्यक्ति वही है, जो सेहतमंद है और जिसके घर में साइकिल है। जिस घर में साइकिल है, उसका स्टेटस बड़ा है।
फिट इंडिया मुहिम के तहत भिलाई में साइकिल रैली निकाली गई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के आयोजन में ओए बिल्डिंग से साइकिल रैली शुरू की गई।
इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब ने फिट इंडिया अभियान के तहत “संडे ऑन साइकिल“ का किया शुभारंभ हो गया है। भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित “संडे ऑन साइकिल“ अभियान कि तहत इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं ओए-बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में भिलाई के लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने निर्धारित रूट में साइकिलिंग की। इस साइकिल रैली में समाज के सभी आयु वर्ग के बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7.00 बजे किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग जिला के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार उपस्थित थे।
साथ ही ओए-बीएसपी के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, साइकिलिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के संरक्षक विनोद खांडेकर, महासचिव चन्नावार, भारतीय खेल प्राधिकरण से पर्यवेक्षक पंकज पाण्डेय एवं परमजीत सिंह, दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव देवप्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रशांत देशमुख, एनआईएस के कोच प्रतीक मनोदिया, बालोद साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अभिषेक जायसवाल तथा बड़ी संख्या में बीएसपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
जिस घर में साइकिल, उसी का बड़ा स्टेटस: एनके बंछोर
सेफी चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा-सरकार की मुहिम से भिलाई जुड़ गया है। भिलाई ने खेल जो हमेशा महत्व दिया है। साई के सहयोग से आगाज हो गया। अब वक्त आ गया है कि अपना समय-अपने लिए निकालें। भविष्य की चिंता कीजिए।
प्रकृति के बारे में चिंतन में देरी की गई है। कार्बन उत्सर्जन कम करने में साइकिल भी एक ऑप्शन है। इसलिए साइकिल चलाना शुरू कर दीजिए। ओए हर सप्ताह साइकिल मुहिम का आगे बढ़ाने जा रहा है। एनके बंछोर ने कहा-जिसके घर में साइकिल उसका स्टेटस बड़ा है। वही दुनिया और भविष्य की चिंता करते हुए साइकिल चला रहे हैं। जयंती स्टेडियम खुला रहेगा। युवाओ को प्रेरित करना जरूरी है।
साइकिल, वाकिंग, स्विमिंग सबसे अच्छा स्पोर्ट: ईडी एचआर पवन कुमार
बीएसपी के ईडी एचआर पवन कुमार ने कहा-साइकिल, वाकिंग, स्विमिंग सबसे अच्छा स्पोर्ट, है। यह खेल महंगा भी नहीं और सेहत सही रखने का माध्यम भी है। मैं खुद साइकिल चलाता हूं। भोर में उठने का फायदा यह है कि आप अपनी सेहत के साथ प्रकृति की झलक को भी देख सकते हैं। आसपास के स्पॉट को देख सकते हैं। हरियाली का लुत्फ उठाइये। इस अभियान को सिर्फ बच्चों तक सीमित न रखें, सबको जोड़ें। अधिकारियों-कर्मचारियों को स्टेडियम में लाएं। फिर स्टेडियम भी संवर जाएगा।
जिस दिन वॉक नहीं करता, लोकसभा में आती है नींद: सांसद विजय बघेल
सांसद विजय बघेल ने कहा-बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन हमेशा सकारात्मक काम करता है। साइकिल के जरिए सेहत सही रखने का अभियान वाकई काबिल-ए-तारीफ है। वैसे, सन्डे को सुबह उठना बड़ा मुश्किल होता है। पूरे दिन आराम करने का प्लान होता है। बच्चे घर में नहीं रुकना चाहते हैं। मैदान में पहुंचते है। फिट इंडिया की प्रेरणा बच्चों से लीजिए। बच्चे घर में रहना नहीं चाहते हैं, उसी तरह अब बड़े भी घरों से बाहर निकलें। साइकिल चलाएं। आज हम आलसी हो गए। काम और मोबाइल में व्यस्त हो गए। इसलिए बीमारी भी बढ़ती जा रही है।
सांसद ने अपनी दिनचर्या का जिक्र करते हुए कहा-जिस दिन वाकिंग नहीं करता, पूरे दिन बेचैन रहता हूं। दिल्ली में अक्सर मैं सुबह वॉक पर नहीं जा पाता हूं। इसकी वजह से लोकसभा में नींद आती है। जब वाकिंग करता हूँ दिनभर फिट रहता हूँ। प्रतिज्ञा लें खुद साइकिलिंग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
25 मई रविवार को साइक्लोथॉन में आइए
इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ओए महासचिव परविन्दर सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 25.05.2025 दिन रविवार को साइक्लोथॉन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया और कार्यक्रम का आतिथ्य स्वीकार करने हेतु विजय बघेल, सांसद दुर्ग, जितेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग एवं पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक, बीएसपी का विशेष रूप से आभार प्रदर्शित किया। उन्होंने सभी साइकिल सवारों व सुरक्षा व्यवस्था हेतु ट्रैफिक पुलिस को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।