फ्लावर शो 2025: बीएसपी मैत्रीबाग में 2 फरवरी को दिखेगी फूलों की बहार, बनिए किंग और क्वीन ऑफ द शो

Flower Show 2025 at BSP Maitribagh on 2nd February, Award of King and Queen of the Show
बीएसपी/नॉन-बीएसपी के सभी रेसीडेंशियल हाउस गार्डन सेक्टर 01 से 10, हॉस्पिटल सेक्टर, मरोदा सेक्टर, रिसाली, रुआबाँधा के लोग हिस्सा लें।
  • फ्लावर शो हेतु नगर सेवाएं के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा प्रतिभागियों के लिए नियमावली बनाई गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में फ्लॉवर शो होने जा रहा है। आप भी फूलों के शौकीन हैं। हाउस गार्डन, रंगोली और सजावट की प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। भिलाई स्टील प्लांट इसका आयोजन करने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा “फ्लावर शो 2025” का आयोजन 2 फरवरी को मैत्री बाग के प्रांगण में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला

इस फ्लावर शो में बीएसपी/नॉन-बीएसपी के सभी रेसीडेंशियल हाउस गार्डन सेक्टर 01 से 10, हॉस्पिटल सेक्टर, मरोदा सेक्टर, रिसाली, रुआबाँधा में निवासरत प्रतिभागी फ्लावर शो प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं। साथ ही हाई स्कूल और मिडिल स्कूल (बीएसपी/नॉन-बीएसपी) स्कूल गार्डन, पॉटेड प्लांट, कट फ्लावर, फ्लोरल डेकोरेशन, फल एवं सब्जियों से बने मॉडल, रंगोली, फल और सब्जियों की स्पेशल प्रदर्शनी, माला बनाना, बुके और सलाद प्रतियोगिता में भी इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि हेतु फॉर्म उद्यानिकी विभाग के मैत्री बाग एवं नगर सेवाएं विभाग के तृतीय तल मे स्थित ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू

फ्लावर शो हेतु नगर सेवाएं के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा प्रतिभागियों के लिए नियमावली बनाई गई है, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के लिए एक ही फॉर्म भरा जाना है। बीएसपी/नॉन-बीएसपी रेसीडेंशियल हाउस गार्डन और स्कूल गार्डन प्रतियोगिता हेतु आवेदन 28 जनवरी 2025 से पहले तथा पॉटेड प्लांट, कट फ्लावर, फ्लोरल डेकोरेशन और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए 31 जनवरी 2025 से पहले करना आवश्यक होगा।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

सभी प्रतिभागियों को परिवहन सहित अपनी अन्य व्यवस्था सामग्री स्वयं के व्यय पर करनी होगी। सभी प्रतिभागी अपना गमला, फूल व अन्य सामग्री आदि 02 फरवरी को संध्या 07:00 बजे से पूर्व न हटाए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार के मार्क्स, स्लोगन या नाम लिखने की अनुमति नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान

विदित हो कि विभिन्न कटेगरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को किंग और क्वीन ऑफ द शो सहित अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिन्हें मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, इस अवसर पर स्कूली बच्चों और अन्य कलाकारों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उद्यानिकी विभाग ने सभी नागरिकों से “फ्लावर शो 2025” की प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान