भिलाई स्टील प्लांट के नंदिनी लाइम स्टोन माइंस में लोक कला का मेला

  • नंदिनी माइंस में लोक कला महोत्सव का रंगारंग आयोज।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (Corporate Social Responsibility Department) एवं नंदिनी माइंस (Nandini Mines) के तत्वाधान में नंदिनी माइंस में लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के कर्मचारी की रेल लाइन पर मिली कटी लाश

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (माइंस) बिपिन कुमार गिरी ने की। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने अपने संबोधन में इस आयोजन की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र हमेशा ही लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आया है तथा सीएसआर विभाग के माध्यम से लोक कला को जीवंत रखने का यह प्रयास आगे भी जारी रखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन, पढ़िए 10 लक्ष्य

कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गीत संगीत हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है एवम छत्तीसगढ़ की पावन धारा में लोक कलाकारों का एक अभिन्न स्थान है। इन लोक कलाकारों ने अपने कला से न केवल प्रदेश बल्कि देश-विदेशों में भी अपना अभिन्न स्थान बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: SEWA ने 10 जनवरी तक बढ़ाई एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम का विकल्प भरने की तारीख

कार्यक्रम का आरंभ राउत नाचा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त राउत नाचा मंडली की प्रस्तुति से हुआ। ग्राम तेलगा के अखाड़ा मंडली द्वारा हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ के संगीत सम्राट श्री दिलीप षड़ंगी के समूह द्वारा सुमधुर संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: SAIL एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम फिर शुरू, खिलखिलाए खिलाड़ी

इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (माइंस) कैलाश मल्होत्रा, महाप्रबंधक (कार्मिक नॉन वर्क्स एवं माइंस) एसके सोनी, महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस) पी एक्का, उप प्रबंधक (कार्मिक नंदिनी माइंस) एसके नायक सहित नंदिनी माइंस के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिकगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : राजनांदगांव हाफ मैराथन 2024: Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों ने लहराया जीत का परचम

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लोक गायिका रजनी रजक ने किया। महाप्रबंधक (सीएसआर)  शिवराजन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस लोक कला महोत्सव को दर्शकों ने खूब सराहा एवं आस पास के गावों के लोगों ने इसका भरपूर आनंद उठाया।

 ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL E0 Exam पॉलिसी में 5 बदलाव, नकल,इंटरव्यू में तकरार पर 2 परीक्षा से होंगे बाहर