पूर्व CM भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की घेराबंदी, कहा-इंडिया गठबंधन के बढ़ते ग्राफ से BJP नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ा

  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के लिए मांगा वोट।
  • पूर्व सीएम और गृहमंत्री ने कहा-जनता अपने भाई अपने बेटे राजेन्द्र साहू को विजय दिलाने के लिए एक मत हो चुकी है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव (Durg Loksabha Election) की कमान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री किसान नेता भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संभाल लिया है। उनके नेतृत्व में गुंडरदेही के विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक प्रतिमा चन्द्राकर, छुरिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक छन्नी साहू, दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव बंटी हरमुख, जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख ने दुर्ग ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले उतई नगर पंचायत ग्राम पंचायत चंदखुरी निकुम नगपुरा रूवाबांधा बस्ती वैशाली नगर विधानसभा भिलाई विधानसभा एवं शहर के कुछ स्थानों में सभा लेकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र साहू के प्रचार अभियान को तेज कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : आप मेंबर पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। बस UAN में आपका KYC अपडेट होना जरूरी है। ईपीएफओ सदस्य ध्यान दें।

भाजपा के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने एक आम एवं जमीनी कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतारा है। दो चरणों का चुनाव संम्पन्न हो चुका है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पिछड़ गई है और इंडिया गठबंधन को ज्यादा सीट मिल रही है जिससे भाजपा के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। और उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : इससे खत्म हो जाएगी आपकी EPFO सदस्यता, ऐसे बढ़ाएं EPF का पैसा, 86 लाख तक आएगा एकाउंट में

मानसिक संतुलन इतना बिगड़ गया है कि वे निम्न स्तर का बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही हैं कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेसी महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेंगे। उन्हें शायद यह नही पता कि मंगलसूत्र महिलाओं के सदासुहागन की निशानी है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। इस तरह की घटिया किस्म की बयानबाजी करते हुए।

ये खबर भी पढ़ें : इससे खत्म हो जाएगी आपकी EPFO सदस्यता, ऐसे बढ़ाएं EPF का पैसा, 86 लाख तक आएगा एकाउंट में

पिछले दस साल से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की सरकार है, विदेशों से काला धन लाएंगे जनधन योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रुपये डालेंगे किसी के खाते में पंद्रह रुपये नही आया। कोरोना के बाद जो वेक्सीन लगाया गया वो खतरनाक साबित हो है जिससे युवाओं के सिर में थक्का जम गया है हार्टअटैक आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: ड्यूटी से गायब रहने वाला Bhilai Steel Plant का श्रमिक नेता बर्खास्त, गेट पास जब्त

बघेल ने कहा कि विजय बघेल चुनाव जीतने के बाद कहीं भी अपना चेहरा नहीं दिखाया। ना ही किसी के सुख दुख में शामिल हुए। ऐसे निष्क्रिय और लापता सांसद को सबक सिखाने का समय आ गया है। भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाया लेकिन कश्मीर की किसी भी सीट पर उम्मीदवार नही उतारा।

ये खबर भी पढ़ें : स्टील सिटी, BSP कर्मचारी, निजीकरण, बकाया SAIL एरियर और State Capital Region पर पढ़ें Vijay Baghel का Interview

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज ने भी ललकारा

सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि भाजपा की सरकार ने दस साल पहले विदेशों में जमा काला धन का राग अलापा था लेकिन काला धन नही आया। हमारी सरकार ने पच्चीस सौ के भाव से धान खरीदी की थी। भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, भाजपा हमेशा आम जनता के साथ खिलवाड़ करती है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मचारियों का MP विजय बघेल से तीखा सवाल: 52 साल बाद SAIL की ग्रेच्युटी क्यों हुई सीलिंग, 15 लाख तक का नुकसान

राजेंद्र साहू ने मांगा वोट

सभा को सम्बोधित करते हुए लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को टिकट दिया है। यह सब आपके आशीर्वाद से सम्भव हुआ है। मुझे आपके आशिर्वाद से ही जीत मुक्कमल होगी। आप सभी सपने बेटे और भाई को भारी मतों से जिताएंगे पूरा विश्वास है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: आत्मसम्मान के साथ जीने का हक चाहते हैं वरिष्ठ नागरिक, मतदान पर बड़ा फैसला, BJP की बढ़ी धड़कन

प्रचार अभियान में ये रहे साथ

सभा में महापौर शशि सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख, पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू, दिवाकर गायकवाड़, छन्नू गजपाल, धनुष यादव, राहुल वर्मा, अश्वनी साहू, राहुल देशमुख, देवलाल साहू, गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन, तुलसी राम देशमुख, लोकेश साहू, चुम्मन देशमुख, जयंत देशमुख, गोपाल देशमुख, मनीष बेलचंदन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नदकुमार साहू, सिद्धार्थ चन्द्राकर, तारा शर्मा, धर्म साहू, धर्म साहू, घसिया देशमुख, विशाल देशमुख, राकेश कुमार सिन्हा, अरविंद बंजारे, परमेश्वर पप्पू साहू, अभिषेक कुमार साहू सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे

ये खबर भी पढ़ें : वित्त वर्ष 25 की आशाजनक शुरुआत, एनएमडीसी ने 50 एमटी का रखा लक्ष्य