छठ घाट पर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय दिखे आस्था के रंग में, इधर-नितिन नबीन के लिए वोट मांगने मनीष पांडेय बिहार रवाना

Former Minister Prem Prakash Pandey Seen at Chhath Ghat in Color of Faith Manish Pandey Invited to Bihar Election Campaign
  • भाजपा संगठन ने मनीष पांडेय को छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं बाराबंकी विधानसभा प्रत्याशी नितिन नबीन के क्षेत्र में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सूर्यदेव की उपासना व लोकआस्था के महापर्व छठ का आज चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने प्रातः सेक्टर 2 छठ तालाब पहुंचकर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की।

इस दौरान छठ तालाब में इस महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं का माहौल देखते ही बन रहा था। श्री पाण्डेय ने इस दौरान श्रद्धालुओं से भेंट की और उन्हें इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने छठी मईया और भगवान भास्कर से भिलाईवासियों के सुख- शांति और समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात वे छावनी एवं रिसाली पहुंचे एवं श्रद्धालुओं से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इधर-मनीष पांडेय को बिहार में जिम्मेदारी

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय को बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दी है। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रायपुर जिला प्रभारी मनीष पाण्डेय को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

इस सिलसिले में वे मंगलवार को बिहार के लिए रवाना हुए। भाजपा संगठन द्वारा उन्हें भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं बाराबंकी विधानसभा प्रत्याशी नितिन नबीन के विधानसभा में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।