सेल की AI&U प्रतियोगिता में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

Four BSL employees shine in SAIL's AI&U competition, felicitated by DIC
  • श्रेणी-1 के अंतर्गत विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं सेल अध्यक्ष की ओर से निर्गत प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) द्वारा अपने कर्मचारियों में अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मार्च से अप्रैल 2025 के बीच ‘AI&U’ नामक एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

इस प्रतियोगिता में बोकारो स्टील प्लांट के चार कर्मचारियों ने तकनीकी नवाचार, रचनात्मक सोच और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान प्रस्तुत कर सफलता अर्जित की. प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को सम्मानित करने हेतु 1 जुलाई को निदेशक प्रभारी कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल

Shramik Day

कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी.आर. महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक(माइंस) विकास मनवटी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अनीमा कुशवाहा, मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा, तथा महाप्रबंधक (जनसंपर्क एवं सीओसी) मणिकांत धान सहित कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए नवाचार, समर्पण और डिजिटल परिवर्तन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता एवं योगदान की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में सेल की विभिन्न इकाइयों से उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली। प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन दो श्रेणियों में किया गया। श्रेणी- 1 के अंतर्गत विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं सेल अध्यक्ष की ओर से निर्गत प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जबकि श्रेणी- 2 में सेल अध्यक्ष की ओर से निर्गत  प्रशंसा प्रमाणपत्र के माध्यम से विजेताओं को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

बोकारो स्टील प्लांट से श्रेणी-1 में परिचय भट्टाचार्य, वरीय प्रबंधक (सीआरएम-III) तथा उदय भान सिंह राठौर, सहायक महाप्रबंधक (माइंस) को नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। वहीं श्रेणी -2 के तहत अभिनव शंकर, वरीय प्रबंधक (जनसंपर्क) और भवानी हांसदा, इंजीनियरिंग सहयोगी (ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन) को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।