- बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल सदस्यों ने उनके बोकारो आगमन पर ज़ोरदार स्वागत किया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी रिटायर हो गए। भावी डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन को कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है। इससे पहले वह बतौर ईडी वर्क्स कामकाज संभाल चुके हैं। शनिवार को बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल सदस्यों ने उनके बोकारो आगमन पर ज़ोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर सेफ़ी वाइस चेयरमैन सह महासचिव-BSOA अजय कुमार पांडेय, BSOA अध्यक्ष एके सिंह, अशोक कुमार-उपाध्यक्ष, मनोज कुमार-उप महासचिव डा. मोहित, विनोद विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, नंद कुमार , श्वेताभ, रंचक , लखविंदर, जयंत,राजीव सिह, धनंजय रजक इत्यादि उपस्थित थे।
सभी ने मिलकर एक स्वर में कहा कि वे लोग वर्तमान ED वर्क्स एवं भावी डायरेक्टर इंचार्ज की अध्यक्षता में बोकारो स्टील प्लांट को एक उच्च स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कटीबद्ध हैं और जो भी सहयोग की जरूरत होगी भरपूर सहयोग किया जाएगा।
अजय पांडेय ने कहा प्लांट में जीरो दुर्घटना लिए जिस जगह सेफ्टी संबंधी जो भी कुछ कमी रह गई है, उसमे सुधार किए जाने की जरूरत है और हम लोग मिलकर इसे दुरुस्त कर प्लांट के प्रोडक्शन को बढ़ावा देना सुनिश्चित करेंगे।