भावी डीआइसी का बतौर ईडी वर्क्स बोकारों में स्वागत, BSOA पदाधिकारियों ने सेफ्टी, प्रोडक्शन पर ये कहा…

Future DIC Welcomed as ED Works in Bokaro Steel Plant BSOA officials Said this on Safety and Production
  • बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल सदस्यों ने उनके बोकारो आगमन पर ज़ोरदार स्वागत किया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी रिटायर हो गए। भावी डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन को कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है। इससे पहले वह बतौर ईडी वर्क्स कामकाज संभाल चुके हैं। शनिवार को बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल सदस्यों ने उनके बोकारो आगमन पर ज़ोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर सेफ़ी वाइस चेयरमैन सह महासचिव-BSOA अजय कुमार पांडेय, BSOA अध्यक्ष एके सिंह, अशोक कुमार-उपाध्यक्ष, मनोज कुमार-उप महासचिव डा. मोहित, विनोद विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, नंद कुमार , श्वेताभ, रंचक , लखविंदर, जयंत,राजीव सिह, धनंजय रजक इत्यादि उपस्थित थे।

Vansh Bahadur

सभी ने मिलकर एक स्वर में कहा कि वे लोग वर्तमान ED वर्क्स एवं भावी डायरेक्टर इंचार्ज की अध्यक्षता में बोकारो स्टील प्लांट को एक उच्च स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कटीबद्ध हैं और जो भी सहयोग की जरूरत होगी भरपूर सहयोग किया जाएगा।

अजय पांडेय ने कहा प्लांट में जीरो दुर्घटना लिए जिस जगह सेफ्टी संबंधी जो भी कुछ कमी रह गई है, उसमे सुधार किए जाने की जरूरत है और हम लोग मिलकर इसे दुरुस्त कर प्लांट के प्रोडक्शन को बढ़ावा देना सुनिश्चित करेंगे।