Suchnaji

Bokaro Steel Plant के ठेकेदारों का जमावड़ा, जानिए BSL मैनेजमेंट ने क्यों दिलाई कसम

Bokaro Steel Plant के ठेकेदारों का जमावड़ा, जानिए BSL मैनेजमेंट ने क्यों दिलाई कसम
  • बोकारो जनरल अस्पताल के कांफ्रेंस रूम में चिकित्सकों के लिए एक क्विज कार्यक्रम का आयोजन डॉ आशा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल के मानव संसाधन विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में कॉन्ट्रैक्टर्स सेफ्टी मैनेजमेंट पर कॉन्ट्रैक्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी एवं अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

कार्यक्रम का आरम्भ अमरेंद्र झा, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ किया, तदोपरांत आनंद रौतेला, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

बोकारो इस्पात संयंत्र के सुरक्षा सलाहकार ए.एस.के. इ.एच.एस. के द्वारा कॉन्ट्रैक्टर्स सेफ्टी मैनेजमेंट पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी उपस्थित कॉन्ट्रैक्टर्स को कार्यस्थल पर सभी सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमार रजनीश, सहायक महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवा) के द्वारा किया गया।

बीजीएच में क्विज का आयोजन
बोकारो जनरल अस्पताल के कांफ्रेंस रूम में चिकित्सकों के लिए एक क्विज कार्यक्रम का आयोजन डॉ आशा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। क्विज में डॉ सोनिया सिंघल और डॉ स्मिता ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन किया। क्विज सभी प्रतिभागियों, विशेषकर बीजीएच के डी.एन.बी. छात्रों के लिए काफी प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को डॉ श्रवण कुमार (ए.सी.एम.ओ.) के द्वारा पारितोषिक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ वर्षा घनेकर (ए.सी.एम.ओ.) का अहम योगदान रहा।