Suchnaji

Gold Rate Today: रिकॉर्ड लेवल से लुढका सोना, आज इतना डाउन हुआ Silver और Gold का Price, पढ़ें डिटेल

Gold Rate Today: रिकॉर्ड लेवल से लुढका सोना, आज इतना डाउन हुआ Silver और Gold का Price, पढ़ें डिटेल
  • रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद गिरा सोने-चांदी का भाव

सूचनाजी न्यूज, छत्तीगढ़। सोने और चांदी (Gold and Silver Jewellery) से बने आभूषणों के दामों में उतार-चढ़ाव बरकरार है। बीते दिनों लगातार सोने के दामम में वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद आज सोने का भाव लुढक गया है। जबकि रोजाना अपने भाव में वृद्धि का कीर्तिमान बना रहे चांदी का रेट भी कम हो गया है। बाजार में कम रेट रिकॉर्ड किए जाने से खरीददारों में भारी उत्साह दिख रहा है। दूसरी ओर गोल्ड-सिल्वर में इन्वेस्ट करने वाले भी काफी उत्साहित दिख रहे है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : जिंदल स्टील प्लांट में लंबी रेल पटरी बनते देख स्कूली बच्चे रोमांचित, देखा पावर प्लांट भी

देश की राजधानी दिल्ली में सिल्वर के रेट में एक हजार छह सौ (1,600) रुपए कम होने के कारण 94 हजार पांच सौ (94,500) रुपए में बिक रहा है। पिछले बीते दिनों यह 96 हजार एक सौ (96,100) रुपए प्रति KG पर बिक रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के कर्मचारियों-अधिकारियों को गिफ्ट मिलना शुरू

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) सहित देश के कई इलाकों में गोल्ड और सिल्वर का रेट अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे खिसक गया है। कमजोर पड़ते वैश्विक रूख और मुनाफे वसूली के चलते गोल्ड के रेट में पांच सौ 50 (550) रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी देखी गई।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में एक वक्त पानी बंद करने पर सांसद ने घनघनाया फोन, गंगरेल बांध से मरोदा टैंक आएगा रोज 400 क्यूसेक पानी

एक्सपर्ट्स की मानें तो गोल्ड का रेट अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मेंबर्स में से एक की तल्ख टिप्पणियों से इफेक्टेड हुई है। उन्होंने राय दी है कि मुद्रास्फीति को टॉर्गेट पर रिटर्न लाने के लिए ब्याज की कीमतों को लंबे अंतरात तक मौजूदा स्तर पर जारी रखने की जरूरत पड़ेगी।

गोल्ड के रेट में पांच सौ 50 (550) रुपए की गिरावट के बाद यह 74 हजार छह सौ 50 (74,650) रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। बीते दिनों गोल्ड का भाव 75 हजार दो सौ (75,200) रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था।

ये खबर भी पढ़ें : National Mineral Development Corporation: इस्पात सचिव ने दी NMDC को बड़ी सौगात, वेंडर पोर्टल लांच

डेढ हजार से ज्यादा गिरा सिल्वर का भाव

ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो सिल्वर का रेट डेढ हजार से ज्यादा करीब 16 सौ (1,600) रुपए टूटकर 95 हजार पांच सौ (94,500) रुपए प्रति KG तक पहुंच गई है। बीते दिनों सिल्वर का भाव 96 हजार एक सौ रुपए (96,100) प्रति KG तक पहुंच चुका था।

ये खबर भी पढ़ें : Durgapur Steel Plant: मेन गेट पर कर्मचारियों का हल्ला बोल, RFID के खिलाफ संयुक्त यूनियन का बना रोडमैप

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117