- T-20 में इंडिया ने जीत का नया रिकॉर्ड बना लिया है। इंडिया के इस रिकॉर्ड बनने के बाद पाकिस्तान को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team) के बीच टी-ट्वेंटी (T-20) क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों के टूर्नामेंट का चौथा मैच कल यानी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रायपुर की जमीन पर हुए मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया।
रिकॉर्ड के बाद भारत की बादशाहत कायम हो गई। टीम इंडिया की दुनिया भर में जमकर प्रशंसा हो रही है।
T-20 में इंडिया ने जीत का नया रिकॉर्ड बना लिया है। इंडिया के इस रिकॉर्ड बनने के बाद पाकिस्तान को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को T-20 सीरीज के चौथे मैच में 20 रन से पराजित कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन चुकी हैं।
ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम
पाकिस्तान को पीछे छोड़ा
इस फॉर्मेट में अब तक सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम पर था। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2006 से अब तक इस फॉर्मेट में टोटल दो सौ 13 मैच खेलें है। इसमें से टीम इंडिया ने एक सौ 36 मैच जीता है। जबकि 67 मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच ड्रा हुआ था।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल
बड़ी टीमों का परफॉर्मेंस
वहीं, पाकिस्तान ने इस फॉर्मेट में अब तक टोटल दो सौ 26 मैच खेले है। पाकिस्तान टीम को एक सौ 35 मैच जीतने में सफलता मिली हैं। वहीं न्यूजीलैंड टीम ने इस फॉर्मेट में दो सौ मैच खेले है। इसमें न्यूजीलैंड को एक सौ दो मैच में जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक एक सौ 81 टी-ट्वेंटी मैच खेला है, जिसमें कंगारु टीम को 95 मैच में सफलता मिली है। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने कुल एक सौ 71 T-20 मैच खेला है, जिसमें से अफ्रीकाई टीम को 95 मैच में सफलता मिली है।