Bokaro Township के लिए अच्छी खबर, बिजली संकट से अब छुटकारा, मिला 2 सबस्टेशन, 35 का लक्ष्य

Good News for Bokaro Township now Relieved of Power Crisis gets 2 Substations Target is 35
  • बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर-02/बी एवं सेक्टर-02/सी में विद्युत वितरण प्रणाली को मिला नया आयाम।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर-02/बी एवं सेक्टर-02/सी में नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक-प्रभारी (नगर प्रशासन–इलेक्ट्रिकल) राजुल हरकरनी, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री अमरनाथ सिंह, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) दिनेश कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक (नगर प्रशासन) मनोज कुमार सहित नगर प्रशासन-इलेक्ट्रिकल विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित थे।

बीएसएल टाउनशिप में बढ़ते विद्युत लोड संतुलन और कम वोल्टेज की समस्या के समाधान हेतु टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा चरणबद्ध रूप से विभिन्न सेक्टरों में 35 नए सबस्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।

इसके अंतर्गत अब तक 10 सबस्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। इन सबस्टेशनों में आधुनिक ट्रांसफार्मर और एलटी पैनल की स्थापना, सभी ब्लॉकों को जोड़ने हेतु केबल बिछाने का कार्य तथा विद्युत वितरण प्रणाली के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया गया है।

सेक्टर-02/बी एवं सेक्टर-02/सी में स्थापित सबस्टेशन पूरी तरह से टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग के आंतरिक संसाधनों से तैयार किए गए हैं। इस पहल से न केवल विद्युत आपूर्ति अधिक विश्वसनीय हुई है, बल्कि वोल्टेज संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान भी सुनिश्चित हुआ है।

नगर प्रशासन के इलेक्ट्रिकल सेक्शन की यह पहल टाउनशिप निवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री कुंदन कुमार तथा महाप्रबंधक-प्रभारी (नगर प्रशासन–इलेक्ट्रिकल) राजुल हरकरनी के नेतृत्व में विभाग ने संसाधनों के कुशल उपयोग के माध्यम से टाउनशिप में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्त किया है।