भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 से अच्छी खबर, जुगाड़ टेक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना, बढ़ेगा प्रोडक्शन

विभागीय अधिकारियों की निगरानी ने आंतरिक संसाधनों से नई रिटर्न कार तैयार।

सूचनजी न्यूज, भिलाई। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Shop) में एचएमडीएस के स्लैग ट्रांसफर के लिए नए रिटर्न ट्रांसफर कार की सौगात मिल गई है। यह नया रिटर्न कार ऑपरेशन (New Return Car Operation) में प्रयोग किया जा रहा है, जिससे शॉप के प्रोडक्सन एवं प्रोडक्टिविटी (Production and Productivity) में वृद्धि हो रही है। इसका उद्घाटन विभाग के मुखिया के हाथों किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : ‘सदस्यता अभियान’ में बनाए गए मेंबर्स के कम-ज्यादा आंकड़ें के आधार पर चुनाव में मिलेगी टिकट

स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Shop) में 2 एचएमडीएस यूनिट है, जिसका कार्य ब्लास्ट फर्नेस से आये हॉट मेटल से सल्फर को निकालना होता है। तत्पश्चात इस हॉट-मेटल से कनवर्टर में स्टील बनाया जाता है और फिर प्रोसेस्ड स्टील को बिलेट और ब्लूम में कास्ट किया जाया है। एच.एम.डी.एस. यूनिट में जब डी-स्लैगिंग किया जाता है, तब इस प्रोसेस में निकले हुए स्लैग को थिम्बल में भर कर स्लैग यार्ड में भेज दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : Bhilai में पारिवारिक विवाद, तलवार, कटर से जानलेवा हमला, पांच घायल, एक की हालत गंभीर

जहां से इसे डम्पिंग के लिए भेज दिया जाता है। अब तक थिम्बल को एच.एम.डी.एस. यूनिट से स्लैग यार्ड में भेजने के लिए रिटर्न कार-1 का उपयोग किया जाता था। रिटर्न कार-1 के द्वारा ही कास्टर से खाली लैडल को वापस कनवर्टर एरिया में ले आया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : अभिनेता गोविंदा को लगी गोली, काफी ब्लीडिंग के बाद गंभीर हालत में ICU में एडमिट, बॉलीवुड में हड़कंप

एचएमडीएस यूनिट में प्रति दिन लगभग 45 हिट्स प्रोसेस होते है। चुकि एच.एम.डी.एस. यूनिट के लैडल और कास्टर के लैडल के मुवमेंट के लिए, S.M.S.-3 में एक ही कार (रिटर्न कार-1) था, जिससे शॉप में प्रोसेस डिले होता था।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस तय करने NJCS नेता दिल्ली पहुंचे, बोकारो का दबदबा, जानिए कौन-कहां से…

इस समस्या को देखते हुए प्रमोद कुमार (मुख्य महाप्रबंधक, एसएमएस-3) की अध्यक्षता में पी. सतपथी (महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल), त्रिभुवन बैठा (महाप्रबंधक ऑपरेशन), डी. विजिथ (महाप्रबंधक ऑपरेशन), प्रमोद अग्रवाल (महाप्रबंधक ऑपरेशन), डीएल. कुमार (महाप्रबंधक ऑपरेशन), अजीथ नारायण (महाप्रबंधक मेकैनिकल) एवं संजीब कुमार मिश्र (महाप्रबंधक मेकैनिकल) के सहयोग से रिटर्न कार-1 के लाइन में ही इन-हाउस रिसोर्सेस का उपयोग करते हुए, एक और नये रिटर्न कार का इन्स्टालेसन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस 2024: Bhilai Steel Plant का सियान सदन मानवता का मंदिर, भोजन से जुड़ी है पूर्व CEO एम.रवि की यादें

इस नये रिटर्न कार के इंस्टॉलेशन के लिए आवश्यक इलेक्ट्रिकल पैनल, ड्राइव इत्यादि इन-हाउस अवेलेबल था। इस नये रिटर्न कार के इन्स्टालेसन एवं कमिसनिंग में M/S इन्नोमोटिक्स, M/S G.R.E. एवं M/S विजय इलेक्ट्रिकल्स का भी योगदान रहा। नए रिटर्न कार के इंस्टॉलेशन एवं कमिशनिंग के बाद उद्घाटन सीजीएम प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस पर ये है CITU और BMS का स्टैंड, पढ़िए डिटेल