Suchnaji

Government job In Chhattisgarh: तैयार रखिए डाक्यूमेंट, रिक्त पदों पर भर्ती का आ रहा फॉर्म

Government job In Chhattisgarh: तैयार रखिए डाक्यूमेंट, रिक्त पदों पर भर्ती का आ रहा फॉर्म
  • सीएम भूपेश बघेल ने विभागों को भर्ती प्रक्रिया के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का आप इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही अच्छी है। सरकार बंपर भर्ती करने वाली है। रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर करने का निर्देश है। विधानसभा चुनाव आचार संहित लगने से पहले ही प्रक्रिया को पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है।

उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण के मामले में दिए गए निर्णय के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बाबत अपने निवास कार्यालय में उच्च अधिकारियों की बैठक ली और सभी अधिकारियों को शासकीय पदों में भर्ती आदि के संबंध में तत्परता से आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में मुख्य सचिव को विभागों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार युवाओं के हित के लिए कृत संकल्पित है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के उक्त निर्देश के बाद राज्य में शासकीय पदों में भर्ती के लिए रास्ता खुल गया है। इससे अब शासकीय विभागों द्वारा भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जा सकेगी और छत्तीसगढ़ में अतिशीघ्र बड़े पैमाने पर शासकीय पदों पर भर्तियां होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सभी विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए मिशन मोड में सभी भर्तियां पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी उपस्थित थे।