Suchnaji

सरकारी नौकरी: काशी हिन्दू विश्ववविद्यालय में Job, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी Salary, BHU में ऐसे करें Apply

सरकारी नौकरी: काशी हिन्दू विश्ववविद्यालय में Job, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी Salary, BHU में ऐसे करें Apply
  • ग्रुप A और ग्रुप B कैटेगरी के पद है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक बनारस हिन्दू विश्ववविद्यालय (BHU) में कई पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी स्थिति संस्थान में ग्रुप A और ग्रुप B के रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Job Update: इस State में 2610 Post पर Vacancy, मिलेगी तगड़ी Salary

संस्थान द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रायमरी टीचर (PRT) और प्रिसिंपल के कई रिक्त पोस्ट है, जिन्हें भरने की कवायदें शुरू कर दी गई है। भरे जाने वाले यह सभी पद ग्रुप A और ग्रुप B कैटेगरी के पद है।

इन पोस्ट के लिए एलिजिबल और इंट्रेस्टेड कैंडिडेट BHU की ऑफिशियली वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इसके लिए अभयर्थी www.bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : Job Update: इस State में 2610 Post पर Vacancy, मिलेगी तगड़ी Salary

पोस्ट से रिलेटेड सभी जानकारी भी यहीं से हासिल कर सकते है। इस वैकेंसी के बारे में और डिटेल्स जानने के लिए अभ्यर्थी BHU Teaching Recruitment 2024 पर विजिट कर सकते है।

इसके लिए अभ्यर्थी 17 जुलाई 2024 तक फॉर्म भर सकते है। इसमें अप्लाई करने के लिए जनरल, EWS और OBC कैटेगरी के विद्यार्थियों से निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। जबकि SC, ST, PWD, महिला और तृतीय लिंग के उम्मीदवारों को फॉर्म भरने नियमत: आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन फॉर्मेट में लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: मोदी-EPFO से एलर्जी पर करारा जवाब, पढ़िए रिपोर्ट

देखिए सैलरी

प्रिंसिपल को 78,800 रुपए से लेकर 02,09,200 रुपए तक सैलरी मिलेगी। PGT के पोस्ट पर रिक्रूट होने वाले कैंडिडेट्स को 47,600 रुपए से लेकर 01,51,100 रुपए परमंथ सैलरी मिलेगी। TGT के पोस्ट पर 44,900 रुपए से लेकर 01,42,400 रुपए सैलरी दी जाएगी। जबकि PRT के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 35,400 रुपए से लेकर 01,12,400 रुपए तनख्वाह दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: मोदी-EPFO से एलर्जी पर करारा जवाब, पढ़िए रिपोर्ट

यहां देखें एलिजिबिलिटी

सब्जेक्स वाइस 50% के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न मापदंड तय किए गए है।

ये खबर भी पढ़ें : EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए

भरेंगे इतने पद

प्रिंसिपल के 03
PGT के 09
TGT के 29
PRT के 07
कुल 48 पद

ये खबर भी पढ़ें : NJCS में ही बगावत: डीके पांडेय पर गुस्सा, वंश बहादुर बोले-Bhilai का कर्मचारी कामचोर नहीं, 300 शहादत याद है न…

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117