Suchnaji

लोकसभा में पेंशन पर सरकार का जवाब, मंत्री जितेंद्र सिंह यह भी बोले…

लोकसभा में पेंशन पर सरकार का जवाब, मंत्री जितेंद्र सिंह यह भी बोले…
  • कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय।
  • पारिवारिक पेंशन शिकायतों के निवारण के लिए 1 जुलाई, 2024 से एक महीने तक चला विशेष अभियान।
  • अभियान में अब तक 1140 पारिवारिक पेंशन मामलों का समाधान किया जा चुका है।
  • सरकार ने शिकायत निवारण में वृद्धि की और विधवाओं को पेंशन सहायता के लिए एक विशेष अभियान चलाया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Union Minister Dr. Jitendra Singh) ने लोकसभा में एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि देश के दूर-दराज के इलाकों से भी नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध तरीके से सीपीजीआरएएमएस पोर्टल की मदद से समाधान किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 से खास खबर, बधाई हो

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग तथा कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Union Minister of State for Science and Technology (Independent Charge), Minister of State for Earth Sciences (Independent Charge), Prime Minister’s Office, Department of Atomic Energy and Department of Space and Minister of State for Personnel, Public Grievances and Pensions Dr Jitendra Singh) ने https://pgportal.gov.in पर उपलब्ध शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की सफलता पर प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: जूनियर आफिसर पात्रता और कॅरियर ग्रोथ पर बोकारो स्टील प्लांट में महामंथन

इस पोर्टल पर कोई भी नागरिक केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों/राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकता है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ सहयोग किया है।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग में SAIL BSP और क्रेडा बना रहा 200 KWP का सोलर पावर प्लांट, भूमिपूजन

शिकायतें डाक/मेल के माध्यम से भी सरकार को भेजी जा सकती हैं। सरकार शिकायतों के समाधान पर नागरिकों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा ओड़िया सहित 10 क्षेत्रीय भाषाओं में 50 सीटों वाला फीडबैक कॉल सेंटर चला रही है। कॉल सेंटर नागरिकों को अपनी शिकायत के निवारण से संतुष्ट न होने पर अपील दायर करने में भी सहायता करता है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र से बड़ी खबर: कार्मिकों की मेहनत से मिला यह राष्ट्रीय पुरस्कार

विधवाओं को पेंशन सहायता

केंद्रीय मंत्री ने विधवाओं को पेंशन सहायता के लिए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) (National Social Assistance Programme (NSAP)) के कार्यान्वयन पर भी प्रकाश डाला। इस योजना के तहत 40-79 वर्ष की आयु की विधवाओं को 300 रुपये प्रति माह और 80 वर्ष और उससे अधिक आयु की विधवाओं को 500 रुपये प्रति माह की सहायता प्रदान की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: शशि शेखर मोहंती को नेशनल मेटलर्जिस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, SAIL Bhilai Steel Plant से रहा नाता

पारिवारिक पेंशन शिकायतों का निवारण

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा में अपने जवाब में बताया कि पारिवारिक पेंशन शिकायतों के निवारण के लिए 1 जुलाई, 2024 से एक महीने तक चले विशेष अभियान से विधवाओं को काफी लाभ मिला। इस अभियान में अब तक 1140 पारिवारिक पेंशन मामलों का समाधान किया जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP News: बायोमेट्रिक ने बढ़ाया टेंशन, 15 दिनों से बंद है कई ठेका मजदूरों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस, वेतन खतरे में

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117