Bhilai Steel Plant के कर्मचारी की बेटी हर्षिनी को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंदी पुरस्कार, डांस पर सब फिदा

Harshini, daughter of a Bhilai Steel Plant employee Receives the International Nandi Award
  • इस वर्ष बिलासपुर में आयोजित दो प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया और नागपुर में प्रतिष्ठित नटरंग अवॉर्ड से भी सम्मानित की गई हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नृत्याथी कलाक्षेत्रम्” के जी. रतीश बाबू की शिष्या, डीपीएस भिलाई की छात्रा सी. हर्षिनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की बेटी भिलाई की प्रतिभाशाली नृत्यांगना सी. हर्षिनी काफी नाम रोशन कर रही है। डीपीएस भिलाई की कक्षा 7वीं की छात्रा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी नृत्य प्रतिभा से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

उन्होंने ऑल इंडिया डांस एसोसिएशन (AIDA) द्वारा नृत्याथी कलाक्षेत्रम् के सहयोग से तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के समर्थन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह आयोजन 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक रायपुर रंगमंदिर में हो रहा है।

जूनियर श्रेणी में भरतनाट्यम सोलो प्रस्तुति के लिए सी. हर्षिनी को प्रतिष्ठित नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।
सी. हर्षिनी, “नृत्याथी कलाक्षेत्रम्” के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्याचार्य जी. रतीश बाबू की शिष्या हैं। उनके सान्निध्य और कुशल मार्गदर्शन में हर्षिनी ने भरतनाट्यम में अच्छी शिक्षा प्राप्त की है। गुरु जी के सतत प्रशिक्षण और प्रोत्साहन ने उनके नृत्य को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं।

हर्षिनी ने इस वर्ष बिलासपुर में आयोजित दो प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया और नागपुर में प्रतिष्ठित नटरंग अवॉर्ड से भी सम्मानित की गई हैं।

सी. हर्षिनी के पिता सी. श्रीनिवासु भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस नंबर 8 (इलेक्ट्रिकल सेक्शन) में कार्यरत हैं, जबकि माता सी. कावेरी गृहिणी हैं, जो अपनी बेटी की कला साधना में निरंतर प्रेरणा और सहयोग प्रदान करती हैं।