
सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन कदापि न चलाएं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। होली की सबको शुभकामनाएं। और यही कामना है कि होली की जमकर सब लोग मस्ती करें। परिवार और दोस्तों संग त्योहार का मजा लें। अगर, आप शराब पी चुके हैं तो घर में ही रहिए। गाड़ी लेकर निकलने का सोच रहे हैं। सड़क पर हुड़दंग का इरादा कर रहे हैं तो फंस सकते हैं। पुलिस चौक-चौराहे पर ऐसे लोगों को दबोचने के लिए मुस्तैद है। दुर्ग पुलिस ने शहर भर में घेराबंदी की है।
होली त्योहार को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 21 फिक्स पाइंट एवं 04 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है। शराब पीकर, मोडिफाईड सायलेंसर, लापरवाहीपूर्वक, हुड़दग करते हुए वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन जब्त किया जाएगा।
सभी 21 पाइंट पर ब्रिथएनेलाईजर मशीन से वाहन चालको की चेकिंग की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन जब्त कर 17.03.2025 को न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा एवं लाइसेंस भी होगा सस्पेंड।
यातायात पुलिस दुर्ग जिले के आम नागरिको से अपील करती है कि शांतिपूर्ण होली त्योहार मनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन कदापि न चलाएं।