- यूनियन द्वारा जारी इस नए ऐप के माध्यम से कर्मचारी मोबाइल पर कभी भी 24×7 इसे देख सकते हैं तथा कार्य कर सकते हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस यूनियन ने कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक नया ऐप एक नए कलेवर में जारी किया है। BSP Link ऐप को इंस्टॉल करने के पश्चात भिलाई स्टील प्लांट के चार अलग-अलग सीन दिखेंगे, उसके पश्चात एक पेज खुलेगा।
इस पेज पर ई सहयोग, टेलीफोन डायरेक्टरी, अटेंडेंस रिकॉर्ड, दूसरे प्लांट से स्थानांतरित होकर आए कर्मचारियों का फॉर्म 16, पेमेंट स्लीप, सेल पेंशन, सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के लिए अग्रज संवाद, के अलग-अलग बॉक्स दिखेंगे।
कर्मचारी जिस बॉक्स पर क्लिक करेंगे संबंधित पेज खुल जाएगा। 1 वर्ष पूर्व भी यूनियन द्वारा ऐप बनाया गया था। लेकिन बीएसपी प्रबंधन द्वारा अपग्रेड करते हुए संबंधित पोर्टल का आईपी ऐड्रेस बदल दिया था।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: मेन गेट मार्ग दिखेगा चकाचक, लगे बस्तर आर्ट और पीएम ट्रॉफी
वर्तमान में कर्मचारियों को अलग-अलग पोर्टल के लिए अलग-अलग आईपी एड्रेस अपने मोबाइल में सुरक्षित रखना पड़ता है, इससे कर्मचारियों को मोबाइल ममें कार्य करने में असुविधा हो रही है।
बीएसपी प्रबंधन द्वारा एम सहयोग ऐप जारी किया गया है, लेकिन इस ऐप के द्वारा मेडिकल टोकन बुकिंग, ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मीटर रीडिंग एंट्री, अटेंडेंस रिकॉर्ड, छुट्टी का आवेदन, को ना ही देखा जा सकता है ना प्रकार की एंट्री की जा सकती है।
यूनियन द्वारा जारी इस नए ऐप के माध्यम से कर्मचारी मोबाइल पर कभी भी 24×7 इसे देख सकते हैं तथा कार्य कर सकते हैं।
यूनियन के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र के मुताबिक जो एंट्री मोबाइल पर करेंगे, वही एंट्री बीएसपी इंट्रानेट कंप्यूटर पर भी दिखेगी।
ऐप से संबंधित यदि किसी कर्मचारी को कोई समस्या हो तो यूनियन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कर्मचारी 94407985746 (दीपक मुदलियार) यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष से संपर्क कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं।













